नई स्कूटी खरीदी और शुरू कर दी तस्करी, पुलिस ने किया गांजा तस्करों का पर्दाफाश

 

Advertisement

 

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर पुलिस को लालगंज थाने से एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी के डिग्गी से 22 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. दोनों गांजा तस्करों के पास से 8 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद किया गया है.

पुलिस के मुताबिक उड़ीसा से स्कूटी में गांजा लेकर दोनों प्रयागराज जा रहे थे. 5 दिन पहले ही गांजा तस्करों ने खरीदी थी नई स्कूटी, गांजा तस्कर प्रयागराज के मेजा में ले जाकर ट्रैक्टर से थोड़ा-थोड़ा सप्लाई करते थे.

लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान गांजा तस्करो गिरफ्तार किया गया है तस्कर एक मिर्जापुर का तो दूसरा प्रयागराज जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.

दरअसल, जिले में इन दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा अपराधियों के खिलाफ पूरी तरह से कमर कस लिया गया है. अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के निर्माण, तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के सख़्त निर्देश दिए गए हैं.

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस टीम ने 25 मार्च 2025 लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बस्तरा पाण्डेय के पास से दो स्कूटी सवार 02 अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम पता गायत्री प्रसाद उर्फ जय बिन्द पुत्र 38 वर्ष स्वर्गीय मंगरू बिन्द निवासी ग्राम कलना थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर व उमेश कुमार बिन्द 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर बिन्द निवासी धरमपुर थाना मेजा जनपद प्रयागराज बताया गया तथा दोनों स्कूटी में अवैध गांजा छुपाकर रखा होना बताया गया. पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो दोनों स्कूटी से कुल 22 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है.

जिनकी गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार दोनों गांजा तस्करों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है. जबकि गांजा तस्करी में प्रयुक्त दोनों स्कूटी को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है.

ऐसे करते थे गांजा की तस्करी

गिरफ्तार अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों द्वारा कुछ दिन पहले नयी स्कूटी खरीदी गयी थी. जिससे वह उड़ीसा के सराय टोली नामक स्थान से एक व्यक्ति से गांजा खरीद कर दोनों स्कूटी में छुपाकर ला रहे थे कि तभी चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ लिया गया. पुलिस के मुताबिक गायत्री प्रसाद के खिलाफ मिर्ज़ापुर और प्रयागराज में कई मामले दर्ज हैं.

Advertisements