15 लाख में खरीदा पेपर, गर्लफ्रेंड तो बन गई SI… बॉयफ्रेंड की लग गई लंका..

राजस्थान के जयपुर में एक शख्स ने गर्लफ्रेंड को अधिकारी बनाने के लिए पुलिस उपनिरीक्षक (SI) भर्ती का पेपर खरीदा था. वो बी 15 लाख रुपये देकर. अब इस मामले में जयपुर हाईकोर्ट ने आरोपी को राहत देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने इस मामले में याचिकाकर्ता पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया, वहीं पुलिस ने याचिकाकर्ता पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.

Advertisement

न्यायाधीश समीर जैन ने गुरुवार को आरोपी लेखाकार पुरुषोत्तम दाधीच की याचिका को खारिज कर दिया. याचिका में कहा गया था कि उसके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं, इसलिए याचिकाकर्ता के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए. याचिकाकर्ता के अनुसार, अप्रैल में वह सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने गया, लेकिन कोर्ट ने कस्टडी में नहीं लिया.

‘कोर्ट पहुंचने का कोई तथ्य नहीं’

पुलिस के विशेष कार्यबल एसओजी की ओर से विशेष लोक अभियोजक अनुराग शर्मा ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता के सरेंडर करने के लिए कोर्ट पहुंचने का कोई तथ्य रिकॉर्ड पर नहीं है.

आरोपी की प्रेमिका ने खोला राज

याचिकाकर्ता पर प्रेमिका रेणु कुमारी के लिए 15 लाख रुपए देकर पेपर खरीदने का आरोप है. उसका एसआई भर्ती में चयन भी हो चुका था. रेणु कुमारी को अक्टूबर 2024 में गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उसने पूछताछ में बताया कि पेपर पुरुषोत्तम ने उपलब्ध कराया. इसी बीच अक्टूबर में पुरुषोत्तम छुट्टी लेकर फरार हो गया.

स्वास्थ्य विभाग में था लेखाधिकारी

एसओजी ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है और उसके खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका है. घटना के समय याचिकाकर्ता स्वास्थ्य विभाग में लेखाधिकारी था और एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर उसका वेतन भी बंद किया जा चुका है.

Advertisements