ढाई लाख में ट्रैक्टर बेचकर खरीदा IND Vs PAK मैच का टिकट, पहुंच गया न्यूयॉर्क स्टेडियम और फिर..

IND Vs PAK: अमेरिका में चल रहे T20 विश्व कप में रविवार की रात हुए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक बार फिर रौंद दिया. विश्व कप में भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली एक और हार के बाद एक पाकिस्तानी दर्शक बेहद निराश हो गया और अपनी टीम को खरीखोटी भी सुनाई.

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ICC T20 विश्व कप के लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान की टीम भारत के हाथों 6 रनों से हार गई. इसके बाद टीम की हार पर भड़के एक पाकिसानी समर्थक ने कहा, ‘मैंने 3000 डॉलर का टिकट (भारतीय करेंसी में ढाई लाख रुपये) पाने के लिए अपना ट्रैक्टर बेच दिया.

उसने कहा, ‘जब हमने भारत का स्कोर देखा , हमने नहीं सोचा था कि हम यह गेम हारेंगे, गेम हमारे हाथ में था लेकिन बाबर आजम के आउट होने के बाद लोग निराश हो गए. मैं टीम इंडिया को जीत के लिए बधाई देता हूं लेकिन हम इस हार से निराश हैं.’ उस दौरान वहां उत्साहित भारतीय टीम के दर्शक टीम इंडिया के लिए नारे लगाते हुए भी नजर आए.

रोमांचक मुकाबले में भारत के हाथों पाकिस्तान हारा

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 120 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 113 रन ही बना सकी और 6 रनों से मैच गांवा दिया. टी 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 8वीं मैच में भारत की 7वीं जीत है.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 15वें ओवर में मैच का पासा पलट दिया और सेट हो चुके रिजवान को बोल्ड कर पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. रिजवान के आउट होने के बाद अक्षर पटेल और पांड्या की सधी हुई गेंदबाजी ने पाकिस्तान बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना शुरू कर दिया और जीत को उनकी हाथों से खींच लिया.

भारत के हाथों एक बार फिर हार मिलने के बाद पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम शाह पिच पर अपनी भावनाओं को रोक नहीं सके और वहीं रोने लगे. हालांकि इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें ढांढस बंधाया.

Advertisements
Advertisement