हर कदम पर नतमस्तक, 3 महीने की दंडवत यात्रा से सनातन संदेश दे रहा ये भक्त

सहारनपुर : चंडीगढ़ से केदारनाथ तक दंडवत यात्रा कर रहा है ये भक्त,सहारनपुर पहुंचने पर लोगों का जमावड़ा लग गया लोगो में सेल्फी फोटो की होड़ लग गई.सोनू ने बताया कि यह यात्रा आत्मअन्वेषण और सनातन धर्म के प्रति समर्पण का प्रतीक है. लोग सनातन में भगवान प्राप्ति के लिए बताई गई विधियों को भूल रहे है इसी कारण सभी सुख-सुविधाएं त्यागकर वे साधारण जीवन जीने का संदेश दे रहे हैं.

हर किसी की भक्ति का अपना तरीका होता है. कोई पहाड़ों में तपस्या करता है, तो कोई पैदल तीर्थयात्रा करता है. लेकिन मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले सोनू की आस्था अनोखी है. वह चंडीगढ़ से बाबा केदारनाथ तक दंडवत यात्रा कर रहे हैं, जिसमें वह हर सुख- सुविधा को त्यागकर केवल अपने विश्वास और समर्पण के सहारे आगे बढ़ रहे हैं. इसे देखकर लोग उनकी अटूट श्रद्धा को नमन कर रहे हैं.24 दिन की अपनी कठिन यात्रा के बाद सोनू सहारनपुर पहुंचे देखा

स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. साथ युवाओं में उनके साथ सेल्फी फोटो खींचने की होड़ दिखी, यात्रा के बारे में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं, लेकिन कुछ समय से चंडीगढ़ में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह किसी मनोकामना या मन्नत को लेकर यात्रा नहीं कर रहे है क्योंकि भगवान तो बिन मांगे सब कुछ देता है.

इस यात्रा का उद्देश्य केवल बाबा के दर्शन करना नहीं है, बल्कि खुद की पहचान और आत्मज्ञान को खोजना भी है. उन्होंने बताया कि आज के समय हम अपनी संस्कृति और सनातन से दूर हो गए है भगवान को पाने की जो विधियां बताई गई है मेरा मकसद इन्हें लोगो तक पहुंचना है। सोनू ने बताया कि इससे पहले उन्होंने हरिद्वार से बाबा अमरनाथ की पैदल यात्रा की थी, जिसमें वे कई लीटर गंगाजल लेकर निकले थे. लेकिन इस बार उन्होंने दंडवत यात्रा चुनी, जो और भी कठिन मानी जाती है.

वह जहां भी जगह मिलती है, वहीं टेंट लगाकर रुकते हैं और बिना किसी आधुनिक सुविधा के सफर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि केदारनाथ तक उन्हें पहुंचने में 3 से 4 महीने और लगेंगे और गर्मी के मौसम में यह यात्रा और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है, लेकिन उनकी आस्था हर कठिनाई को पीछे छोड़ रही है

Advertisements
Advertisement