Left Banner
Right Banner

UP के लड़के को बिहार में मिली दुल्हन, देखने गया तो बना बंधक; गांववालों ने कहा- नक्सली है…

उत्तर प्रदेश के हाथरस में रहने वाले एक युवक को शादी के लिए ऑनलाइन दुल्हन की तलाश भारी पड़ गई है. बिहार के कैमूर में रहने वाले जालसाजों ने पीड़ित को झांसे में लेकर लड़की दिखाने के बहाने बुलाया और वहां बंधक बना लिया. गनीमत रही कि किसी माध्यम से पुलिस को खबर हो गई. इसके बाद पुलिस छापा मार दिया. इस दौरान एक महिला समेत चार आरोपी बंधक बनाए गए तीन लोगों को छोड़ कर मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने इन्हें मुक्त कराने के बाद आरोपियों की तलाश में दबिश तेज कर दी है.

घटना 11 जनवरी की दोपहर का है. कैमूर के एसपी हरिमोहन शुक्ला के मुताबिक उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के रहने वाला युवक शादी के लिए ऑनलाइन दुल्हन तलाश रहा था. इसके लिए वह विभिन्न वेबसाइटों पर अपना बॉयोडेटा लगाया था. इधर, कैमूर में बैठे कुछ जालसाज इन्हीं वेबसाइटों पर शिकार की तलाश कर रहे थे. इस दौरान जालसाजों ने हाथरस में रहने वाले अपने एजेंट के जरिए युवक से संपर्क किया.इसके बाद युवक को वीडियो कॉल पर एक लड़की की तस्वीर दिखाई और आगे की बातचीत के लिए उसे कैमूर आने का न्यौता दिया.

बभनी गांव के जंगल में बनाया था बंधक

पुलिस के मुताबिक युवक भी लड़की की शक्ल सूरत देखकर खुश हो गया और उससे शादी की बात करने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ कार में सवार होकर 11 जनवरी को कैमूर पहुंच गया. वहां पहुंचने पर एक महिला और तीन अन्य लोग मिले, जो इन तीनों को भगवानपुर थाना क्षेत्र के बभनी गांव ले गए और वहां जंगल में इन तीनों को ही बंधक बनाकर डाल दिया. संयोग से इसी दौरान पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस ने दबिश देकर तीनों युवकों को आरोपियों से मुक्त कराया है. फिलहाल तीनों पीड़ित कैमूर पुलिस की अभिरक्षा में हैं.

नक्सलाइट की मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक बदमाश तीनों पीड़ितों को गाड़ी में बैठाकर रात के समय जंगल की ओर ले गए थे. इन्हें देखकर गांव वालों को नक्सलाइट का शक हो गया. ग्रामीणों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इतने में जिस होटल में इन तीनों युवकों को ठहरना था, उसके मैनेजर ने पुलिस को सूचना दे दी. आशंका जताई कि उसके मेहमानों के साथ कुछ बुरा हुआ है, इसलिए वह होटल नहीं पहुंच पाए हैं. इस सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने जंगल में दबिश देकर तीनों युवकों को मुक्त कराया है.

Advertisements
Advertisement