वैम्पायर से जुड़ी फिल्में तो आपने खूब देखी होंगी, लेकिन क्या आपको पता है कि असल जिंदगी में भी वैम्पायर होते हैं. आज हम आपको अमेरिका की एक ऐसी ही महिला से मिलवाने जा रहे है, जो खुद को रियल लाइफ वैम्पायर कहती है. महिला के दांत बिल्कुल पिशाचों की तरह बाहर की ओर निकले हुए हैं. इस महिला का कहना है कि धूप पड़ते ही वह कमजोर पड़ने लगती है. ऐसे में जब उसे ताकत की जरूरत पड़ती है, तो वह अपने पति से एनर्जी लेती है.
हेली नाम की इस महिला ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड जीन को अपना हमसफर चुना. लेकिन जैसे ही जीन के दोस्तों को हेली के बारे में पता चला, उन्होंने रिश्ता तोड़ लिया. हालांकि, महिला का कहना है कि उसके पति जीन को टिकटॉक के जरिए पहले से ही मालूम था कि वह एक रियल लाइफ वैम्पायर हैं. वैसे, हेली पिशाचों की तरह खून तो नहीं चूसतीं, लेकिन उन्हें ब्लड के रंग का सॉस पीना बेहद पसंद है. इस अनोखे कपल की स्टोरी को ट्रूली नाम के एक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है
हाल ही में यह कपल लव डॉन्ट जज शो में भी नजर आया था. इसमें जीन ने बताया कि उसे हेली की इस लाइफस्टाइल की पूरी जानकारी नहीं थी. लेकिन साथ रहने पर पता चला कि वह अपनी वैम्पायर लुक को लेकर कितनी सीरियस हैं. जीन का कहना है कि वह केवल ऑनलाइन सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा नहीं करतीं, बल्कि उन्हें लगता है कि वह असल जिंदगी की पिशाच हैं.
View this post on Instagram
हेली का दावा है कि धूप में निकलते ही वह खुद को बेबस और कमजोर महसूस करने लगती हैं. त्वचा जलने लगती है. इसके साथ ही मितली, चक्कर और चिड़चिड़ापन भी महसूस होता है. तब उन्हें एनर्जी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, जो वह अपने पति से लेती हैं. उनका कहना है कि जब वह सार्वजनिक जगहों पर ऐसा करती हैं, तो लोग हैरत भरी निगाहों से उन्हें देखते हैं.
उनका कहना है पति जीन ने शादी से पहले ही उन्हें अपने शरीर से ऊर्जा प्राप्त करने की सहमति दे दी थी. हालांकि, वैम्पायर की तरह वह उनका खून नहीं चूसतीं, बल्कि आमने-सामने बैठकर उनसे एनर्जी लेती हैं. वहीं, जीन का कहना है कि हेली के करीब आने के बाद से उनके दोस्तों ने उनसे किनारा कर लिया. शख्स ने कहा कि वह जब भी अपनी पत्नी हेली की पहचान लोगों को बताता है, तो वे उससे अजीब सवाल करते हैं.