बिहार के कटिहार में एक प्रेमी ने भी नहीं सोचा था कि जिस लड़की से वो इतनी मोहब्बत करता है, उसकी शादी खुद प्रेमिका के गांव वाले ही करवा देंगे. दरअसल, फेसबुक के जरिए इस युवक को एक युवती से प्यार हुआ. दोनों ने एक रोज मिलने का प्लान बनाया. युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव आ पहुंचा. वहां दोनों चोरी-छिपे जब एक दूसरे से बात कर रहे थे तो लड़की के गांव वालों ने उन्हें देख लिया.
बस फिर क्या था, यह बात देखते ही देखते आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. इसके बाद दोनों की फिर मंदिर में शादी करवा दी गई. युवक फिर प्रेमिका को पत्नी बनाकर अपने घर ले गया. जानकारी के मुताबिक, मामसा फलका थाना क्षेत्र के अमोल गांव का है. प्रेमी का नाम रवि कुमार और प्रेमिका का नाम काजल कुमारी है. दोनों की दोस्ती फेसबुक और Instagram पर हुई, जो प्यार में बदल गई. कोढ़ा पार्क में मिलन के दौरान गांव वालों ने उन्हें देखा और परिवार वालों को बुला लिया. गांव और परिवार के दबाव में दोनों की हनुमान मंदिर में शादी करा दी गई.
पहली बार पार्क में मुलाकात
कटिहार के कोढ़ा पार्क में दोनों ने पहली बार एक-दूसरे से मुलाकात की थी. पूरा दिन साथ बिताने के बाद शाम को रवि, काजल को उसके घर छोड़ने गया. तभी गांव के कुछ लोगों ने उन्हें एक साथ देख लिया और स्थिति को गलत समझ लिया. उन्होंने तुरंत लड़की के परिवार वालों को बुला लिया. इससे माहौल काफी गंभीर हो गया. गांव वालों और परिवार वालों के दबाव में उसी समय हनुमान मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई.
गांव में चर्चा का बाजार गर्म
इस घटना के बाद गांव चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक किसी पक्ष की ओर से थाने में शिकायत नहीं की गई है. शादी के बाद लड़का और लड़की, दोनों खुश हैं. वहीं लड़के पक्ष की गैरमौजूदगी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.