उत्तर प्रदेश के जालौन में बीएससी की छात्रा शीतल दोहरे ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 22 साल की शीतल का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला. आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग, प्रेमी की धमकी और शादी टूटना था. सूचना मिलने पर माधौगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
मामला माधौगढ़ कस्बे के पटेल नगर मोहल्ले का है. परिजनों ने पुलिस को बताया- शीतल की शादी आगामी 17 मई को तय थी, लेकिन प्रेम प्रसंग की बात सामने आने पर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया था. इसी सदमे और मानसिक तनाव के चलते शीतल ने यह घातक कदम उठाया. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां गेंदा रानी, भाई किसन और भाभी ज्योति का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों के अनुसार, शीतल का माधौगढ़ के ही रहने वाले विवेक ठाकुर नामक युवक से प्रेम संबंध था. दोनों के बीच कई वर्षों से मेल-जोल था. शीतल के भाई की पत्नी, भाभी ज्योति ने बताया कि विवेक अक्सर शीतल को धमकियां देता था. जब शीतल की शादी तय हुई, तब विवेक ने विरोध करते हुए परिवार को भी धमकाना शुरू कर दिया था.
यह भी सामने आया कि 25 अप्रैल को विवेक, शीतल के घर आ धमका था. वहां उसका शीतल के पिता बृजमोहन से झगड़ा हो गया था. इस दौरान विवेक ने शीतल के ससुर पर चाकू से हमला करने की कोशिश भी की थी. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और विवेक को थाने बुलाकर समझाया गया. शीतल ने तब अपने पिता को मना कर मामला शांत कराया था, जिसके बाद दोनों परिवारों में आपसी समझौता भी हो गया था. समझौते में तय हुआ था कि विवेक और शीतल के बीच अब कोई संपर्क नहीं रहेगा.
हालांकि, विवेक की धमकियों और अफवाहों के चलते लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया. इससे शीतल गहरे अवसाद में चली गई. परिजनों के अनुसार, शादी टूटने के बाद से ही शीतल ने खाना-पीना छोड़ दिया था और गुमसुम रहने लगी थी/ परिजन उसकी स्थिति से चिंतित थे, लेकिन किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी।
शनिवार की शाम शीतल ने घर के अपने कमरे का दरवाजा बंद किया और दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जब देर तक वह बाहर नहीं आई, तो भाभी ज्योति ने दरवाजा खोलने की कोशिश की. दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से झांकने पर उन्होंने शीतल को फंदे से लटका देखा और चीख पड़ीं. शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की जानकारी मिलते ही माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजेश बहादुर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. कोतवाल बृजेश बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. परिजनों ने भी यही जानकारी दी है. फिलहाल किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आत्महत्या के लिए विवेक या किसी और ने उकसाया था या नहीं.
पढ़ाई में होशियार थी शीतल
पटेल नगर मोहल्ले के स्थानीय लोगों ने बताया कि शीतल एक शांत और पढ़ाई में होशियार लड़की थी. उसने हाल ही में बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी और आगे की पढ़ाई का भी सपना देख रही थी. मोहल्ले में शीतल और विवेक के संबंधों की जानकारी आम थी, लेकिन सबको लगा था कि समय के साथ मामला सुलझ जाएगा.