Left Banner
Right Banner

होटल बुलाया, हाथ-पैर बांधे, चाकू गोदा…चीखता रहा बॉयफ्रेंड नहीं आई रहम; ‘साइको गर्लफ्रेंड’ की कहानी

लखनऊ पुलिस ने एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा किया है जिसमें एक गर्लफ्रेंड ने ही अपने बॉयफ्रेंड का ऐसा हश्र किया कि वह हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. गर्लफ्रेंड ने कॉल करके पहले होटल में नाइट स्टे के लिए अपने बॉयफ्रेंड को बुला लिया. दोनों रात रुके और फिर किसी बात पर उनका झगड़ा हो गया. इसके बाद गर्लफ्रेंड ने लड़के के हाथ-पैर बांधे और उसकी हत्या करने के इरादे से चाकू से कई वार किए.

पुलिस ने बताया कि यह पूरी घटना शहर के गोसाईगंज की है. यहां पर खुर्दही बाजार में स्थित एआर होटल में गोसाईगंज का रहने वाला 25 साल का अंकित और चरमटोलिया निवासी 19 साल की गर्लफ्रेंड रेनू रावत ने अपनी मर्जी से नाइट स्टे किया था. नाइट स्टे के लिए खुद रेनू ने ही अंकित को कॉल करके बुलाया था. अंकित जब पहुंचा तो दोनों एक ही कमरे में रुके. रात करीब 4 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.

चीखता रहा अंकित, नहीं पसीजा कलेजा

रेनू और अंकित के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी वजह से अंकित रेनू के बुलाने पर होटल गया था. जब दोनों एक साथ कमरे में थे तो सुबह के वक्त दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद शातिर रेनू ने अंकित के हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद उसने अंकित को जान से मारने के लिए चाकू से उसकी गर्दन पर वार किए. अंकित कुछ भी कर पाने में असमर्थ था. वह चीखता रहा लेकिन रेनू ने उसकी एक न सुनी.

पुलिस ने गर्लफ्रेंड को किया अरेस्ट

इस खूनी खेल की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अंकित को गंभीर हालत में केजीएमयू में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अंकित का इलाज चल रहा है. उसके शरीर पर कई घाव मिले हैं. गर्दन पर चाकू से वार किया गया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने गर्लफ्रेंड रेनू के खिलाफ परिजनों के बयानों के आधार पर आईपीसी की धारा 342/323/324/307 के तहत मामला दर्ज किया है जिसमें हत्या के प्रयास की धारा शामिल है. पुलिस ने रेनू को गिरफ्तार कर लिया है और उसे रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement