शादी से इनकार पर प्रेमी ने प्रेमिका के माता-पिता की गला रेतकर हत्या, बहनों पर भी हमला

झारखंड के दुमका से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घरवालों द्वारा रिश्ता ठुकराए जाने पर गुस्से में आकर उसकी मां और पिता की गला रेतकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने प्रेमिका और उसकी बहन पर भी धारदार हथियार से हमला किया। हालांकि, दोनों बहनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक लोकेश मुर्मू पाकुड़ का रहने वाला है और हीरामुणि नाम की लड़की से प्रेम करता था। लोकेश शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के माता-पिता इसके लिए तैयार नहीं थे। इस वजह से हीरामुणि ने भी माता-पिता के दबाव में आकर प्रेमी से बातचीत बंद कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर लोकेश ने सोमवार की रात प्रेमिका के घर में घुसकर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

तेज बारिश के बीच वह हथियार लेकर घर में घुसा और पहले सो रहे साहेब हेम्ब्रम और उनकी पत्नी मंगली किस्कू का गला काट दिया। इसके बाद उसने हीरामुणि और उसकी छोटी बहन बेनी पर हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हुईं, लेकिन शोर मचाते हुए गांव वालों को खबर कर दी और किसी तरह जान बचाकर भाग निकलीं।

गांव में चीख-पुकार सुनकर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल बहनों को दुमका जिला के फूलो-झांनो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, हीरामुणि खतरे से बाहर है, जबकि उसकी छोटी बहन बेनी की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है और मामले की गहन जांच हो रही है।

यह वारदात इलाके में सनसनी फैलाने वाली है। गांव के लोग सदमे में हैं और इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि किस तरह अस्वीकृति पर बेकाबू गुस्सा इतना बड़ा अपराध करा सकता है।

Advertisements
Advertisement