जज के सामने बॉयफ्रेंड ने खाई कसम, परिवार ने गर्लफ्रेंड को किया था नजरबंद; पहुंच गया हाई कोर्ट

कहते हैं जब प्यार सच्चा हो तो प्रेमी अपनी महबूबा को पाने के लिए हर संभव प्रयास करता है. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से सामने आया है, जहां प्रेमिका को पाने के लिए प्रेमी हाई कोर्ट पहुंच गया. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए पुलिस सुरक्षा में दोनों की शादी कराने का आदेश दिया है. इस मामले में दोनों परिवार अब शादी के लिए राजी हो गए हैं. इस खबर की पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है.

उधमसिंह नगर का रहने वाले एक युवक अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उत्तराखंड हाई कोर्ट पहुंच गया. युवक की याचिका पर सुनवाई चीफ जस्टिस जी. नरेंदर की कोर्ट ने की. प्रेमी ने कोर्ट को बताया कि उसकी प्रेमिका को घरवालों ने नजरबंद करके रखा है. कोर्ट के आदेश के बाद युवती और उसके परिजनों को हरियाणा पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अदालत में पेश किया. वहीं, इस दौरान युवक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहा.

युवती ने क्या कहा?

युवती ने कोर्ट को बताया कि वह एक-दूसरे को पिछले 10 सालों से जानते हैं. कोर्ट ने युवती से जब पूछा कि क्या वह प्रेमी से शादी करना चाहती है, तो इस पर युवती ने कहा कि मैं अपने प्रेमी से शादी करना चाहती हूं. वह यहां (यमुनानगर) आए और मुझसे शादी करके अपने साथ ले जाए. कोर्ट ने जब युवती से पूछा कि क्या कोई पारिवारिक दबाव तो नहीं है? इस पर युवती ने जवाब दिया कि पहले परिवार मेरी शादी के लिए तैयार नहीं था, लेकिन अब वह मान गए हैं.

पुलिस सुरक्षा में होगी शादी

शादी को लेकर जब कोर्ट ने युवती की मां से सवाल कि तो उन्होंने बताया कि हमें पहले बेटी की शादी से ऐतराज था, लेकिन अब नहीं है. हमारी बेटी जहां खुश है, हम भी वहीं खुश है. कोर्ट में ही प्रेमी-प्रेमिका ने साथ में जीने-मारने की कसम खाई. मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद चीफ जस्टिस जी. नरेंदर और जस्टिस आलोक मेहरा की बेंच ने दोनों की शादी करवाने की बात कहीं. इस दौरान बेंच ने युवक से कहा कि शादी से एक दिन पहले वह अपनी और अपने परिवार की उपस्थिति हरियाणा के यमुनानगर थाने में दें. इसके एसएचओ यमुनानगर युवक और उसके परिवार को सुरक्षा देंगे और फिर उसके बाद शादी होगी.

Advertisements
Advertisement