‘कॉल गर्ल बनाना चाहता था बॉयफ्रेंड…’ इनकार पर शेख शम्मा ने गर्लफ्रेंड को चाकू से गोदा, मौत

आंध्र प्रदेश में एक युवक ने गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि गर्लफ्रेंड ने उसे वेश्यावृत्ति (कॉल र्गल) करने से मना कर दिया था. यह घटना आंध्र प्रदेश के राजोलू मंडल के बी. सवारम गांव के सिद्धार्थ नगर की है.

Advertisement

मृतका का नाम पुष्पा है. उसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है. उसकी पहले किसी से शादी हुई थी, लेकिन वह अपने पति से अलग हो चुकी थी. वह पिछले 6 महीने से शेख शम्मा नाम के युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी.

वेश्यावृत्ति के लिए करता था परेशान

कथित तौर पर, युवक ने अपनी प्रेमिका से वेश्यावृत्ति के लिए कहा, लेकिन महिला ने उसे मना कर दिया. महिला के बार-बार मना करने के बावजूद उसका लिव-इन पार्टनर उसे वेश्यावृत्ति में धकेलने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. बताया जा रहा बुधवार रात करीब 10 बजे, शम्मा ने पुष्पा को वेश्यावृत्ति में शामिल होने के लिए कहा, तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इस दौरान शम्मा ने चाकू से पुष्पा पर हमला कर दिया, जिससे उसकी छाती और पैर में गंभीर चोट आई. ज्यादा खून बहने के कारण मौके पर ही पुष्पा की मौत हो गई.

पुलिस का क्या है कहना

पुलिस के मुताबिक, महिला बच्चे के जन्म के बाद अपने पति से अलग हो गई थी. वह आरोपी के साथ लिव-इन में रह रही थी. पुलिस ने कहा कि उसकी उसके लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी, क्योंकि उसने वेश्यावृत्ति में शामिल होने से मना कर दिया था. डीएसपी ने बताया कि आरोपी शराब का आदी था और उसे महिला पर अक्सर बेवफाई का शक रहता था.

जिस दिन घटना हुई उस दिन महिला मां के घर पर थी. ओरोपी भी वहां मौजूद था. कथित तौर पर उसने महिला वेश्यावृत्ति के लिए दबाव बनाया जिस पर दोनों में विवाद हो गया. पुलिस के मुताबिक उसके बाद आरोपी ने महिला की मां और भाई पर हमला कर दिया. जब महिला ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

 

Advertisements