एक्टर अर्जुन रामपाल ने मॉडल मेहर जेसिया से अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने माना कि शायद उन्होंने बहुत छोटी उम्र में शादी कर ली थी. मेहर से अर्जुन ने 1998 में शादी की थी. इससे उनकी दो बेटियां हैं, जिनके नाम माहिका और मायरा है. कपल का तलाक 2019 में हो गया था. इसके बाद अर्जुन रामपाल का रिश्ता मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स संग शुरू हुआ था, जिनसे अब एक्टर का एक बेटा है. एक्टर ने बताया कि अब उनका रिश्ता मेहर जेसिया से काफी स्ट्रॉन्ग है और मेहर संग उनकी दोनों बेटियों की गैब्रिएला संग अच्छी बनती है.
तलाक पर अर्जुन रामपाल ने की बात
द रणवीर पॉडकास्ट में तलाक पर बात करते हुए अर्जुन रामपाल ने कहा, ‘इंसान की फितरत होती है किसी और पर इल्जाम डालना ये इसलिए होता है क्योंकि चीजें ठीक नहीं चल रहीं. आप नाखुश और दुखी हैं. और अगर आप अपने अंदर झांककर खुशी नहीं ढूंढ सकते तो चीजें टूटकर बिखर ही जाएंगी.’ एक्टर से पूछा गया कि क्या एक लंबे रिश्ते में रहने के बाद सिंगल होने पर सही में शॉक फील होता है. इसपर उन्होंने कहा, ‘इसमें अकेलापन महसूस होता है, हां. आपको अचानक से लगता है कि आप आजाद हो, लेकिन आपको चैन नहीं मिलता, आप सहज नहीं होते. आप स्थिरता मिस करते हो, घर वापस आना और खाना मिस करते हो.’
अर्जुन ने कहा कि किसी रिश्ते के फेल होने पर किसी एक शख्स पर इल्जाम नहीं लगाया जा सकता. जो गलतियां की गई हैं उनके बारे में सोचा जाना जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘जरूरी है कि आप सारे दरवाजे, खिड़कियां बंद करके खुद को आइसोलेट करें और अपने बारे में सोचें. मैंने यही किया था. आपको समझ आता है कि आपके अंदर बहुत कमियां थीं. हां, दूसरे शख्स में भी कमियां थीं, लेकिन अंत में आपको खुद को ही ठीक करना है. आपको ठीक होकर एक ताकतवर इंसान के रूप में लौटना है, क्योंकि दूसरे कई लोगों की तरफ आपकी जिम्मेदारियां हैं, जो इस सबका हिस्सा हैं.’
शादी करने के लिए अर्जुन थे यंग
उन्होंने कहा कि आपको प्यार और मर्यादा के साथ अलग होना चाहिए, क्योंकि इसी तरह रिश्तों की शुरुआत भी होती है. अर्जुन रामपाल ने कहा, ‘ये बहुत मुश्किल है. ये आसान नहीं है. ये बच्चों को मिलाकर किसी के लिए भी आसान नहीं है. ये उनके लिए सबसे ज्यादा मुश्किल है. आप ये नहीं चाहते. मैं खुद एक टूटे घर से आया हूं और मेरे लिए मेरी शादी का सफल न होना कुछ ऐसा था जिसके बारे में मैंने पीछे मुड़कर देखा और सोचा कि आखिर कहां क्या गलत हुआ, और मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं. आज, शुक्र है कि हम सभी बहुत क्लोज हैं. हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं.’
अर्जुन रामपाल से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि वो शादी करने के लिए बहुत यंग थे. इसपर उन्होंने कहा, ‘ये मुश्किल है. मुझे लगता है कि 20 या 30 की उम्र बहुत यंग है. मैं 24 का था जब मेरी शादी हुई, ये बहुत जल्दी था. जिंदगी में बहुत एक्सपीरिएंस होते हैं और आपको और मैच्योर होना पड़ता है. मर्द, औरतों से धीरे मैच्योर होते हैं. ये साबित हो चुका है कि हम बेवकूफ हैं. अगर आप सफल शादी चाहते हैं तो इंतजार करें, या फिर मैं गलत भी हो सकता हूं.’