उत्तर प्रदेश में कानपुर के एक वॉटर पार्क में पूल पार्टी के दौरान नहाते समय 24 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई. जब काफी देर तक वह पानी से बाहर नहीं निकला, तो उसके साथियों को चिंता हुई. उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं. घटना की जानकारी मिलते ही चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों ने अब तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है.
क्या हुआ था उस दिन?
यशोदा नगर निवासी शिखर सिंह, जो नगर निगम में ठेकेदारी करता था, रविवार को अपने दोस्तों के साथ सनिगवां स्थित वॉटर वॉल स्वीमिंग पूल गया था. पहले सभी ने पार्टी की, फिर नहाने के लिए पूल में उतर गए. इस दौरान शिखर ने अचानक पानी में हाथ-पांव मारने शुरू कर दिए. दोस्त समझे कि वह मस्ती कर रहा है और ध्यान नहीं दिया. दो मिनट के भीतर वह पानी के अंदर समा गया और डूब गया.
बेहोश हो गईं मां और बहन
जब वह पानी से बाहर नहीं आया, तो दोस्तों ने उसे ढूंढना शुरू किया. जब वह पानी में बेहोश मिला, तो तुरंत पुलिस और परिवार को सूचना दी गई. उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर सुनते ही मां बीनू और बहन अनामिका सदमे में बेहोश हो गईं. शिखर परिवार का इकलौता बेटा था.
चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा पूल में नहाते समय हुआ प्रतीत होता है. परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, फिर भी कानूनी प्रक्रिया के तहत शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पूल के सीसीटीवी फुटेज में भी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी, शिखर खुद ही पानी में डूबता नजर आया.