सुपौल: जिले के बीरपुर अनुमंडल अंतर्गत कोसी बराज से मंगलवार को बीपीएससी चयनित शिक्षिका पूजा कुमारी ने नदी में छलांग लगा दी. 25 वर्षीय पूजा जहानाबाद जिले के कूकरी बिगहा वार्ड नंबर 01 की निवासी थीं और बसंतपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं. घटना के वक्त पूजा मोबाइल पर बात कर रही थीं और बराज के फाटक संख्या छह से छलांग लगा दी.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व नेपाल की एनडीआरएफ टीम द्वारा खोजबीन शुरू कर दी गई. पांच घंटे की तलाश के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल सका. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छलांग लगाने से पहले पूजा ने स्कूटी की चाबी, चप्पल, कंगन, बिछिया, दुपट्टा और मास्क घाट पर छोड़ दिया था.
पूजा रोजाना की तरह विद्यालय पहुंची थीं. विद्यालय में उनका पर्स और हेलमेट अब भी मौजूद हैं. परिसर में निर्माण कार्य के चलते उनके बाहर निकलने की भनक किसी को नहीं लगी.
सूत्रों के अनुसार पूजा भीमनगर में स्कूटी छोड़कर सिटी रिक्शा से कोसी बराज पहुंचीं. उन्होंने सुबह बच्चों और खुद के लिए नाश्ता तैयार किया और विद्यालय के लिए निकलीं. घटना की सूचना उनके पति संदीप कुमार यादव को दोपहर 12:30 बजे मिली.
पूजा की शादी 2018 में संदीप से हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं, एक बेटी (साढ़े तीन साल) और एक बेटा (ढ़ाई साल) का है. परिवार वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 09 स्थित किराए के मकान में रहता है. संदीप खुद बीपीएससी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं.
इस हृदयविदारक घटना से शिक्षा जगत में शोक की लहर है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है जबकि एनडीआरएफ की खोजबीन अब भी जारी है.