उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. डिप्टी सीएम के डीएनए पर अमर्यादित प्रहार के विरोध में मैनपुरी में ब्राह्मण समाज का गुस्सा फूट पड़ा है. सर्व ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में शहर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया और उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई.
सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘ब्राह्मण समाज का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि अखिलेश यादव ने अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो प्रदेश भर में उनके खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा.’ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की भाषा शैली समाज को बांटने वाली है
मैनपुरी के वरिष्ठ समाजसेवी ने दी चेतावनी
मैनपुरी के वरिष्ठ समाजसेवी आशुतोष मिश्रा ने भी सपा के आपत्तिजनक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव को अपनी कार्यशैली और भाषा शैली पर संयम रखना चाहिए. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक न सिर्फ़ ब्राह्मणों के, बल्कि पूरे देश में सर्व समाज के नेता हैं, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं.’ मिश्रा ने सपा को आगे ऐसी भाषा के इस्तेमाल पर चेतावनी भी दी है.
उन्होंने समाजवादी पार्टी को चेतावनी देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर की गई कोई भी टिप्पणी पूरे समाज का अपमान है, जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा. यदि उन्होंने आगे भी इसी प्रकार की भाषा का प्रयोग किया, तो उन्हें करारा जवाब मिलेगा.’
यह ब्राह्मण समाज का अपमान है- प्रदर्शनकारी
मैनपुरी के रोडवेज बस स्टैंड पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया. इस दौरान ब्राह्मण समाज ने गहरी नाराज़गी जताई और अखिलेश यादव को ललकारा कि, ‘अब तुम्हें न सिर्फ़ अपने गढ़ में, बल्कि चारों ओर विरोध का सामना करना पड़ेगा.’ प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सपा की भाषा शैली समाज को बांटने वाली है. यह ब्राह्मण समाज का अपमान है.
डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना
हालांकि, मामला बढ़ने के बाद सपा के आईटी सेल ने एक्स पर से अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है. वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डिलीटेड पोस्ट को शेयर करते निशाना साधा था. उन्होंने लिखा, ‘अखिलेश जी, ये आपकी पार्टी की भाषा है? ये आपकी पार्टी का आफिशियल हैंडल है!! किसी के दिवंगत माता-पिता के लिए शब्दों का ये चयन है? आप अपनी पार्टी को इस स्तर पर ले आएंगे?