Vayam Bharat

नूंह में ब्रजमंडल यात्रा,हिंसा की आशंका पर बाजार-इंटरनेट बंद:नलहड़ेश्वर मंदिर से यात्रा शुरू; तिरंगा चौक पर मुस्लिमों ने फूल बरसाए

हरियाणा के नूंह पिछले साल हुई हिंसा के बाद आज फिर पांडवकालीन शिव मंदिरों में ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही है. यह यात्रा नलहड़ेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के बाद शुरू हो गई है. गाड़ियों में निकाली जा रही यात्रा फिरोजपुर झिरका के झिरकेश्वर मंदिर पहुंचेगी. वहां जलाभिषेक के बाद पुन्हाना के सिंगार श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर में यात्रा की समाप्ति होगी.

Advertisement

यह यात्रा 80 किलोमीटर लंबी है. जिसके लिए प्रशासन की तरफ से 5 घंटे का समय तय किया गया है. हिंसा के आशंका मद्देनजर प्रशासन ने यहां आज सोमवार शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद किया है. नूंह में 2 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. अरावली की पहाड़ियों की ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है. यात्रा को दोनों तरफ से पुलिस ने सिक्योरिटी कवर दिया है.

वहीं ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी ने कल कहा कि पिछली बार हिंसा की वजह से मुस्लिमों पर दाग लगा. इस यात्रा को कामयाब बनाकर दाग धोने का यह अच्छा समय है.

 हरियाणा के वन राज्यमंत्री ने की मुस्लिमों के काम की तारीफ

हरियाणा सरकार में वन राज्यमंत्री संजय सिंह ने ब्रजमंडल यात्रा पर पुष्पवर्षा कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने मुस्लिमों के काम का तारीख भी किया. बाद में उन्होंने नल्हड़ेश्वर मंदिर में महादेव का जलाभिषेक भी किया.

इलियासी बोले- पिछले साल लगे दाग को मिटाने का मौका

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी ने नलहड़ में कहा है कि इस बार हम बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्य करेंगे। पिछले साल जो हमारे ऊपर दाग लगा है, इसे साफ करने का इससे अच्छा मौका हमें नहीं मिल सकता. उन्होंने विशेष रूप से मुसलमानों से अपील की कि दूसरे धर्मों का आदर करें. साथ ही उन्होंने कावड़ियों के लिए भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की कि उन पर फूल बरसाएं, पानी पिलाएं, उनका स्वागत करें. इसी से हमारा भाईचारा बना रह सकता है.

 

Advertisements