Vayam Bharat

उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों से भरे वाहन का ब्रेक फेल, पहाड़ी से टकराया, गुजरात के 18 यात्री थे सवार

उत्तरकाशी: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो गई है. जिससे सभी धामों के दर्शनों के लिए देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसी बीच गंगोत्री हाईवे पर सोनगाड के पास गुजरात के तीर्थयात्रियों की टेंपो ट्रेवल्स पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. वाहन में 18 तीर्थयात्री सवार थे, जिसमें से 8 तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में था, जिससे उसका ब्रेक फेल हो गया.

Advertisement

सड़क हादसे में गुजरात के 8 तीर्थयात्री घायल

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के तीर्थयात्री करीब साढ़े 12 बजे गंगोत्री हाईवे से होते हुए गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी सोनगाड़ के पास वाहन का ब्रेक फेल हो गया. जिससे चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से पहाड़ी से टकरा दिया. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए भटवाड़ी अस्पताल भेजा, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

गंगोत्री और यमुनोत्री एनएच पर रोज लग रहा जाम

बता दें कि आजकल जगह-जगह गंगोत्री व यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग रहा है. जिसके कारण तीर्थयात्री समय से धाम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में वाहन चालक जाम खुलते ही सड़कों पर तेज रफ्तार से गाड़ियों को चला रहे हैं. जिससे सड़क हादसे हो रहे हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक अर्पण युदवंशी ने वाहन चालकों से तेज गति में वाहन न चलाने की अपील की है, ताकि तीर्थयात्रियों को किसी भी हादसे का सामना न करना पड़े.

Advertisements