सुल्तानपुर : 76 वें गणतंत्र दिवस पर सुल्तानपुर के पुलिस लाइन परिसर में आज प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ के राज्यमंत्री मो.दानिश आजाद अंसारी ने आज ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री मो.दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आज का दिन उन वीर शहीद बाकुरों को याद करने का है,जिन्होंने स्वयं को कुर्बान कर हमे आजाद मुल्क का तोहफा दे दिया.
उन्होंने कहा कि आजाद हिंदुस्तान को अब हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे महान व्यक्तित्व का नेतृत्व मिला है,हमें पूर्ण विश्वास है कि 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित होने का गौरव प्राप्त कर लेंगे. मंत्री ने तीन पुलिस कर्मियों को बहादुरी का मेडल प्रदान किया।मंत्री जी ने सभी परेड कमांडरों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया.
माननीय मंत्री को जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर जनपद आगमन पर उनका आभार व्यक्त किया. गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्कूलों के द्वारा पुलिस लाइन परिसर में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम को देखने के लिए जिला जज समेत जिले के समस्त अधिकारीगण के साथ बड़ी संख्या जनपद वासी मौजूद थे।जिले के समस्त सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है.