Left Banner
Right Banner

रीवा में फरार इनामी हत्या के आरोपी को एसपी ऑफिस के जाबांज सिपाहियों ने घेर कर धर-दबोचा

रीवा: एसपी विवेक सिंह को मिली मुखबिर की सूचना पर व थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा के निर्देश पर विश्वद्यालय पुलिस टीम एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ आरक्षक जावेद खान प्रधान आरक्षक विनोद विश्वकर्मा आर o अनंत शर्मा ने 2 वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में फरार आरोपी रोहित जायसवाल को घेरा बंदी कर किया. गिरफ्तार अपराधी के ऊपर रीवा संभाग में दो दर्जन से ज्यादा अपराध है कुख्यात अपराधी ने मृतक कृष्ण यादव को मार कर पचमथा बिहर नदी में फेक दिया था कुख्यात अपराधी को जेल भेजा गया.

शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व हुए हत्याकांड के फरार 5 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध रीवा संभाग के दो दर्जन से अधिक थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि वर्ष 2022 में कृष्णा यादव पिता जोखू लाल उम्र 22 वर्ष निवासी विश्वविद्यालय की हत्या कर दी गई थी.

 

 

जांच में पता चला कि कृष्णा यादव की हत्या शातिर अपराधी रोहित जायसवाल पिता अमृत लाल जायसवाल निवासी घोघर थाना सिटी कोतवाली ने की थी, लेकिन घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.

इसी बीच आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि हत्याकांड के फरार आरोपी को नीम चौक के पास देखा गया है, जिसके बाद एक टीम गठित कर हत्या के मामले में फरार आरोपी रोहित जायसवाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आरक्षक जावेद खान के साथ टीम में शामिल मुंसी विनोद विश्कर्मा, आर. अनंत शर्मा को भेजा गया. जसके बाद घेराबंदी करके आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

 

आपको बता दे कि रोहित जायसवाल नाम का अपराधी थाना विश्वविद्यालय के वर्ष 2022 के हत्या के मामले में फरार है और उस पर करीब 2000 और 5000 रुपये का इनाम घोषित है. इतना ही नहीं रीवा जिले के कई थानों में उसके खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज हैं. इस सूचना पर एसपी ऑफिस में थाने के स्टाफ के साथ आरक्षक जावेद आदि की टीम गठित कर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. थाना विश्वविद्यालय में हत्या के अपराध में उसका चालान पेश किया जा चुका है, जिसमें स्थाई वारंट जारी था. इसके अलावा जिले में अन्य अपराधों में भी वह वांछित है.

Advertisements
Advertisement