अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत और ब्राजील पर लगाए गए एकतरफा टैरिफ के बाद दोनों देश साथ खड़े हो गए हैं. इस बीच भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने गुरुवार (7 अगस्त 2025) को फोन पर बात की और साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की.
एकतरफा टैरिफ लगाए जाने पर हुए चर्च
ब्राजील के राष्ट्ति लूला दा सिल्वा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “हमने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अंतरराष्ट्रीय आर्थिक परिदृश्य और एकतरफा टैरिफ लगाए जाने पर चर्चा की. ब्राजील और भारत अब तक दो सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं. हमने साथ मिलकर काम करने और मौजूदा स्थिति की चुनौतियों से निपटने पर जोर दिया.
‘ऊर्जा, रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी’
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई गई. उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति लूला के साथ अच्छी बातचीत हुई. ब्राजील की मेरी यात्रा को यादगार और सार्थक बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हम व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ग्लोबल साउथ के देशों के बीच एक मजबूत, जन-केंद्रित साझेदारी से सभी को लाभ होता है.”
दोनों देशों के वर्चुअल पमेंट प्लेटफॉर्म पर चर्चा हुई
प्रधानमंत्री मोदी और लूला ने 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक तक बढ़ाने के लक्ष्य पर भी चर्चा की. ब्राजील के पीएमओ के मुताबिक दोनों नेताओं ने इस बातचीत के आधार पर भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. लूला ने कहा कि हमने PIX और भारत के UPI सहित अपने दोनों देशों के वर्चुअल भुगतान प्लेटफार्मों के बारे में जानकारी का आदान-प्रदान किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (6 जुलाई 2025) को रूस से तेल खरीद का हवाला देते हुए भारत पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया. इसके साथ ही अमेरिका ने अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. प्रारंभिक शुल्क 7 अगस्त से प्रभावी होगा जबकि अतिरिक्त शुल्क 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से लागू होगा.