ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी यानी ब्राजील की फर्स्ट लेडी जान्जा लूला डी सिल्वा ने शनिवार को G20 के एक कार्यक्रम में अरबपति एलॉन मस्क के खिलाफ अपशब्द कहे. जान्जा ने ये बातें तब कहीं जब वह सोशल मीडिया को नियंत्रित करने की जरूरत पर बात कर रही थीं, ताकि गलत जानकारी को रोका जा सके.
क्या बोली जान्जा डी सिल्वा
दरअसल, वह जब एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं तभी एक जहाज की आवाज सुनाई दी. उन्होंने मजाक करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि यह एलॉन मस्क है,” इसके बाद उन्होंने जोड़ा, “मैं तुमसे नहीं डरती, फ… यू, एलॉन मस्क.”
🤣🤣
They will lose the next election
— Elon Musk (@elonmusk) November 16, 2024
मस्क ने भी दी प्रतिक्रिया
मस्क ने उनकी टिप्पणी का वीडियो देखने के बाद एक हंसी के इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ब्राजील में वो अगला चुनाव हारने जा रही हैं.’ बता दें कि इस साल मस्क के सोशल मीडिया नेटवर्क X को ब्राज़ील में एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था. ब्राजील में एक्स पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप भी लगा था.
ब्राजील में बंद हुआ एक्स
बता दें कि X प्लेटफॉर्म को ब्राजील में बैन किया जा चुका है, जिसकी वजह से यह चर्चा में बना है. इसके बैन करने की वजह फेक न्यूज को बढ़ावा देना और देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. इसके बाद Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) एक पोस्ट किया और बताया था कि X प्लेटफॉर्म का Algorithm कैसे काम करता है.