ब्रेकिंग: IPL 2025 बीच में ही स्थगित! भारत-पाक तनाव बना वजह, अब विदेशी खिलाड़ियों की घर वापसी!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन को बीच में ही स्थगित कर दिया गया है. 9 मई को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की बैठक के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया. आज से कोई मैच नहीं होगा. अब BCCI की पहली प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजने की है. बीसीसीआई नई तारीखों की जल्द घोषणा करेगा.

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 8 मई तक 58 मुकाबले हुए थे, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मैच भी शामिल है. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 8 मई (बुधवार) को धर्मशाला में आयोजित यह मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था. वहीं धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम को खाली करा दिया गया. खिलाड़ियों के धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई.

आईपीएल 2025 की नई तारीखों की घोषणा कब?

आईपीएल के इस चरण को यहीं रोक दिया गया है. अब हालात सा्मान्य होने के बाद ही दुन‍िया की सबसे लुभावनी टी20 लीग के बाकी मैचों को कराया जाएगा. इसकी तारीखों की घोषणा जल्द होगी. एक विकल्प यह भी हो सकता है कि खाली स्टेडियम में मुकाबले कराए जाएं, दर्शकों के स्टेडियम तक आने पर पाबंदी लगा दिया जाए.

प‍िछले साल भी दो हिस्सों में हुआ था आईपीएल

2024 का आईपीएल दो हिस्सों में खेला गया क्योंकि उसी समय लोकसभा चुनाव भी हो रहे थे. पहला हिस्सा 22 मार्च से 7 अप्रैल तक चला, जिसमें 21 मैच हुए. इसके बाद चुनाव की तारीखें तय होने पर बाकी मैचों और प्लेऑफ का शेड्यूल बनाया गया और खेले गए। इससे टूर्नामेंट आसानी से हो सका और किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.

PSL vs IPL का एक साथ हो रहा आयोजन

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन लगभग एक साथ हो रहा है. पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई. जबकि आईपीएल का आगाज 22 मार्च को हुआ. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के बाद पीएसएल का ड्राफ्ट हुआ था, ताकि उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन और केन विलियमसन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने पीएसएल का रुख किया. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे.

Advertisements