धमतरी : पुराना धमतरी रायपुर मार्ग पर भखारा के आसपास राहगीरों को लुटकर दहशत फैलाने वाले लुटेरों को भखारा पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.आरोपियों ने सप्ताभर पहले सेमरा मोड़ और सिलतरा मोड़ के पास लुट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है. के कब्जे से लुट की रकम बरामद नहीं हुआ आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद लुट की रकम को आपस में बांट खर्च कर लिए है.
ज्ञात हो कि भखारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सिलतरा और सेमरा मोड़ के पास पिछले हप्ते एक सप्ताह में दो स्थानो पर लुट की घटना हो गई थी.पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट पर दोनों घटनाओं में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध पंजीबंध किया था और वारदात स्थल पहुचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पतासाजी में जुटे थे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304(2)/ 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर लुटेरों की सरगमी से तलाश में जुटी हुई थी.
पुलिस ने सुचना तंत्र और आरोपी जिस रास्ते से भागे थे उस रास्ते में लगे सी सी कैमरा को चेक करते आरोपियों के गिरेबान तक पहुचने मे सफलता हासिल की है.
घटना को अंजाम एक ही गैंग के द्वारा दिया गया है.दोनों ही मामले में पीड़ित पक्ष थाना पहुँच कर आरोपियों को पहचान लिया है.दोनों आरोपी रानीतराई दुर्ग जिले के ग्राम बोरिद निवासी है.समाचार लिखे जाने तक विवेचना जारी रही.जिसकी थोड़ी देर बाद खुलासा किया जायेगा.
Advertisements