अमेरिका में यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. उन्हें मैनहट्टन के एक होटल के बाहर बुधवार सुबह गोली मार दी गई. पुलिस ने इसे टारगेटेड किलिंग का मामला बताया है.
Watch: The person who shot Brian Thompson was calm as a cucumber. (Video Source: NYP)
100% a hired hit. He just walks away.. pic.twitter.com/1XqDkFKKJ6
— Shipwreck (@shipwreckshow) December 4, 2024
ब्रायन थॉम्पसन (Brian Thompson) को मैनहट्टन के होटल के बाहर सुबह लगभग 6.45 बजे गोली मार दी गई. वह इस होटल में कंपनी के सालाना इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंचे थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि हमलावर फिलहाल फरार है और इस हमले के मकसद का पता लगाया जा रहा है.
बता दें कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ‘यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप इंक’ की इंश्योरेंस इकाई ‘यूनाइटेड हेल्थकेयर’ की बुधवार सुबह न्यूयॉर्क शहर में निवेशकों के साथ वार्षिक बैठक होनी थी. इसलिए वह यहां आए हुए थे.
इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हमलावर होटल के बाहर ब्रायन थॉम्पसन का इंतजार कर रहा था. जैसे ही ब्रायन वहां पहुंचते हैं, हमलावर उनका पीछा करते हैं और उन्हें गोली मार देता है. इस दौरान हमलावर की बंदूक जाम भी हो जाती है लेकिन वह उसे क्लियर कर दोबारा फायरिंग करना शुरू कर देता है.
पुलिस का कहना है कि यह टारगेटेड किलिंग थी क्योंकि वह ब्रायन का काफी देर से इंतजार कर रहा था. ब्रायन की पीठ और पैरों में गोली लगी थी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर इलेक्ट्रिक साइकिल के जरिए मौके से फरार हो गया.
एक अन्य जांचकर्ता ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि हमलावर को घटना से पहले पास के स्टारबक्स में देखा गया था. सीसीटीवी फुटेज में स्टारबक्स के भीतर कोट पहने और चेहरे पर मास्क लगाए एक श्वेत शख्स को देखा गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनाइटेड हेल्थकेयर’ का सीईओ बनने से पहले ब्रायन थॉम्पसन यहां बतौर कर्मचारी भी काम कर चुके हैं. वह तीन साल से अधिक समय से सीईओ के पद पर थे.वह 2004 से ही कंपनी के साथ जुड़े हुए थे.