MP के जबलपुर के फर्जी नियुक्ति पत्र देकर युवती से ली रिश्वत… रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

जबलपुर में रेलवे में नौकरी का सपना दिखाकर एक युवक और उसकी महिला साथी ने न सिर्फ एक युवक से लाखों की ठगी की, बल्कि एक युवती को भी फर्जी नियुक्ति पत्र देकर झांसे में ले लिया। मामला सामने आते ही पुलिस ने धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

Advertisement

रेलवे में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर लोगों से लाखों रुपये ऐंठने वाले घमापुर निवासी राकेश सराठे और उसकी सहयोगी रेखा वर्मा पर अब एक युवती ने भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़िता, आइटीआइ निवासी सुरभि साहू (23) ने माढ़ोताल थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपितों ने उससे एक लाख साठ हजार रुपये की ठगी की।

सुरभि के अनुसार, राकेश उसकी फैमिली से पहले से परिचित था। उसने कहा कि उसकी रेलवे में ऊंचे अधिकारियों से जान-पहचान है और वह सुरभि को वहां लिपिक (क्लर्क) की नौकरी दिलवा सकता है। भरोसा जीतने के लिए राकेश ने सुरभि को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भी ले जाकर अपनी साथी रेखा वर्मा से मिलवाया, जिसे उसने डीईओ (डेटा एंट्री ऑपरेटर) बताया।

वहां कुछ औपचारिक बातचीत और फॉर्मलिटी के बाद सुरभि को एक जाली चयन पत्र (fake appointment letter) सौंप दिया गया। इसके बदले सुरभि के स्वजनों से एक लाख साठ हजार रुपये ले लिए गए। जब सुरभि ने नियुक्ति और ट्रेनिंग की तारीख पूछी, तो राकेश टालमटोल करता रहा।

यह वही तरीका था जिससे राकेश ने कुछ दिन पहले संजीवनी नगर निवासी आदर्श पटेल को ठगा था। आदर्श से भी राकेश और रेखा ने मिलकर 3.24 लाख रुपये ऐंठ लिए थे। उन्हें भी फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया था। इस केस में पहले से ही दोनों आरोपित जेल में बंद हैं।

अब सुरभि की शिकायत पर माढ़ोताल थाना में धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राकेश और रेखा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी की जा रही है। जांच में यह भी पता चला है कि दोनों ने एक जैसे तरीके से कई अन्य लोगों को भी शिकार बनाया है।

Advertisements