Vayam Bharat

कॉलेज निर्माण में घूसखोरी का पर्दाफाश, 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया लेखपाल

लखीमपुर खीरी :  सिंगाही के राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए सरकार से मिले अनुदान में 50 हजार रुपये लेने वाले लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सिंगाही थाने में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है.

Advertisement

कॉलेज के प्रबंधक संजय तिवारी ने बताया कि निर्माण के लिए सरकार से 74 लाख रुपये की रकम मंजूर हुई थी. सात महीने पहले आई 29 लाख की पहली किश्त से निर्माण कराया जा चुका था. पहली किश्त से कराए गए निर्माण की भौतिक सत्यापन आख्या तहसील से मांगी गई थी.

इसके लिए तहसील के एक अधिकारी उनसे दो फीसदी कमीशन मांग रहे थे।काफी चक्कर लगाने के बावजूद काम न बनने पर परेशान संजय तिवारी ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया. इसके बाद उन्होंने अधिकारी को फिलहाल पचास हजार रुपये देने की सहमति दी.

उक्त अफसर ने यह रकम सिंगाही लेखपाल जगदीश प्रसाद को सौंपने को कहा. एंटी करप्शन टीम के अफसरों से मिली हिदायत के मुताबिक वह लेखपाल जगदीश प्रसाद निघासन में लिए गए किराए के कमरे पर पहुंचे पचास हजार रुपये दिए.लेखपाल के रुपये लेकर रखते ही एंटी करप्शन टीम ने उसको रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements