उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार को जलाभिषेक के लिए जल लेने जा रहे कांवड़ियों और नमाजियों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद कांवड़ियों पर जमकर ईंट पत्थर और तलवार तक चली है. इस घटना को लेकर तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि 15 नामजद सहित 35 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. डीजे के साउंड को लेकर यह विवाद हुआ.
प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा गांव में डीजे संग जुलूस निकाल रहे कांवड़ियों का दूसरे समुदाय के लोगों से विवाद हो गया. कांवड़ियों का आरोप है कि उन पर ईंट-पत्थर और तलवार से हमला किया गया, जिसमें कई कांवड़िए घायल हुए हैं. आरोप यह भी है महिलाओं से अभद्रता की गई उनको भी निशाना बनाया गया.
डीजे की आवाज कम करने को कहा गया
चश्मदीदों का कहना है कि दूसरे समुदाय के धर्मस्थल के पास पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने कांवड़ियों को डीजे की आवाज कम करने को कहा. बस इसी बात पर विवाद हो गया. आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. घटनास्थल पर लाठी-डंडों, तलवार आदि से हमला कर दिया गया और जातिसूचक गालियां दी गईं.
आक्रोशित कांवड़ियों ने की नारेबाजी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फिर पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. घटना के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने नारेबाजी की. इसके बाद हिंदू संगठन भी घटनास्थल पर पहुंच गए. हिंदू संगठनों ने कांवड़ियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इस पूरी घटना को लेकर डीसीपी गंगा नगर कुलदीप गुणावत का कहना है कि मौके पर दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई थी.
कुलदीप गुणावत ने कहा कि मारपीट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.