Vayam Bharat

लाहौर में दुल्हन और जौनपुर में दूल्हा… यूपी में बीजेपी नेता के बेटे ने ऑनलाइन किया पाकिस्तानी लड़की से निकाह

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई. यहां एक बीजेपी नेता के बेटे ने पाकिस्तानी लड़की से ‘ऑनलाइन’ निकाह किया. दरअसल जौनपुर में बीजेपी पार्षद तहसीन शाहिद ने अपने बड़े बेटे की शादी लाहौर में तय की थी, लेकिन वीजा नहीं मिल पाया. इसलिए दोनों की शादी ऑनलाइन कराई गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जौनपुर नगर निगम के बीजेपी पार्षद तहसीलन शाहिद ने अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान में तय की थी. लड़की का नाम अंदलीप ज़हरा है और वो लाहौर की रहने वाली है. हमने वीजा के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण दूल्हे को वीजा नहीं मिल सका.

दुल्हन की मां हो गई थी बीमार

इस बीच दुल्हन की मां राणा यास्मीन जैदी बीमार पड़ गई और उन्हें पाकिस्तान में ही आईसीयू में भर्ती कराया गया. इससे हालात और बिगड़ गए. इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए शाहिद ने शादी समारोह ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया.

जौनपुर में बाराती और लाहौर में दुल्हन

शुक्रवार की रात शाहिद ‘बारातियों’ के साथ एक इमामबाड़े में इकट्ठे हुए और ऑनलाइन ‘निकाह’ में भाग लिया. दुल्हन के परिवार ने लाहौर से समारोह में हिस्सा लिया. शिया धार्मिक नेता मौलाना महफूजुल हसन खान ने बताया कि इस्लाम में ‘निकाह’ के लिए महिला की सहमति जरूरी है और वह इसे मौलाना को बताती है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ‘निकाह’ तब संभव है जब दोनों पक्षों के मौलाना एक साथ समारोह आयोजित कर सकें.

दूल्हे को दुल्हन की वापसी का इंतजार

हैदर ने उम्मीद जताई कि उसकी पत्नी को बिना किसी परेशानी के भारतीय वीजा मिल जाएगा. बीजेपी पार्षद की शादी में एमएलसी ब्रिजेश सिंह प्रिशू और अन्य नेता शामिल हुए. उन्होंने दूल्हे के परिवार को बधाई भी दीं.

Advertisements