अयोध्या: रामनवमी के अवसर पर अयोध्या पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अयोध्या के लिए चैत्र रामनवमी एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो लाखों वर्षों की परंपरा से जुड़ा हुआ है. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं, लेकिन पिछले वर्ष माहौल ऐसा बनाया गया कि श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई.
श्रद्धालुओं की संख्या पर जताई चिंता
बृजभूषण शरण सिंह ने व्यवस्था में लगे अधिकारियों से अपील की कि इस बार ऐसा कोई माहौल न बनने दिया जाए, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या प्रभावित हो. उन्होंने कहा कि रामनगरी अयोध्या की परंपराओं को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है.
“आज के मुस्लिम पुराने हिंदू” – बृजभूषण शरण सिंह
मोदी सरकार द्वारा ईद के मौके पर मुस्लिमों को किट वितरित करने पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को पता है कि आज के मुस्लिम पुराने हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह फैसला सोच-समझकर लिया होगा और वह इस फैसले का स्वागत करते हैं.
संभल में खुदाई के मुद्दे पर साधी चुप्पी
जब उनसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संभल में खुदाई को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो वे इस विषय पर बचते नजर आए और कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं दी.
“भड़काऊ बयानों पर लगे प्रतिबंध”
बृजभूषण शरण सिंह ने मौलाना कौसर हयात के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ऐसे भड़काऊ बयानों पर सरकार को प्रतिबंध लगाना चाहिए. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को सरकार से सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए.
रामनवमी को लेकर अयोध्या में तैयारियां जोरों पर
रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बार श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहने की उम्मीद है. प्रशासन सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सतर्क है.