गोंडा: कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव पर मौलाना द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे राजनीतिक नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान से जुड़ा मुद्दा बताया. प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह सपा, बसपा या भाजपा का मामला नहीं है. यह एक महिला के सम्मान का विषय है. देश के किसी भी नागरिक को किसी महिला के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग का अधिकार नहीं है. डिंपल यादव के साथ जो हुआ, वह निंदनीय है और हर किसी को इसकी भर्त्सना करनी चाहिए.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला. सेना और संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने को लेकर सिंह ने कहा कि जब आप सेना, चुनाव आयोग और न्यायिक संस्थाओं पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं, तो आप देश की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं. यह आलोचना नहीं, अपमान है.
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जब भारत की सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर को अपने नियंत्रण में ले लिया था, तब नेहरू के आदेश पर ही सेना को पीछे हटना पड़ा. राहुल गांधी को मोदी जी से नहीं, बल्कि नेहरू जी की आत्मा से सवाल करना चाहिए, सिंह ने कहा.
बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी को विरोध की राजनीति में देश के सम्मान पर हमला करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि जो इस देश का अन्न और जल ग्रहण करता है, वह अगर देश के ही खिलाफ बोले, तो यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.