भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब तीन साल बाद ये मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के बाद बृज भूषण मीडिया से भी रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं तो मुलाकात तो होनी ही चाहिए.
उत्तर प्रदेश की गोंडा लोकसभा सीट से सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह सोमवार दोपहर बाद सीएम आवास पहुंचे. करीब तीन साल बाद बृजभूषण सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली. मुलाकात के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण ने कहा, योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, मुलाकात तो होनी ही चाहिए.
12 मार्च 2022 को सीएम योगी से की थी मुलाकात
इससे पहले 12 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद उन्होंने एक पोस्ट भी किया था. इसमें उन्होंने कहा था,प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में 5 कालिदास मार्ग आवास पर बेटे गोंडा सदर से विधायक प्रतीक भूषण सिंह के साथ औपचारिक मुलाकात की.
इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा था, सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के कुशल मार्गदर्शन नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के प्रति जनता के उत्साह से पार्टी की प्रदेश में प्रचंड ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें हार्दिक बधाई और उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी.
आज की मुलाकात खोलेगी नए रास्ते?
बृजभूषण शरण सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सियासी रिश्ते कैसे हैं, उसे लंबे अंतराल बाद आज हुई मुलाकात से समझा जा सकता है. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होने में तीन साल का समय लग गया. इस मुलाकात में क्या बात हुई, इसके लेकर अभी तक खुलकर बृजभूषण सिंह ने भी कोई बयान नहीं दिया है.
हालांकि, सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जरूर तेज हो गई है कि आज की मुलाकात नए रास्ते जरूर खोल सकती है. पूर्वांचल की सियासत से लेकर कई अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा तेज है.