भारत-पाकिस्तान मैच विवाद पर आया बृजभूषण शरण सिंह का रिएक्शन, BJP नेता ने ट्रंप को भी लपेटा

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच आज रविवार (14 सितंबर) को हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है. ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत-पाकिस्तान मैच का काफी विरोध भी हो रहा है, वहीं कई फैंस भारत की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. इसी बीच भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद पर बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया आई है. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी लपेटा है.

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हो रहे विवाद पर बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि खेल की एक अलग दुनिया है, खेल जो है भावनाओं से नहीं होता है. खेल में जब भी हमें कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट अलॉट होता है तो उसमें पहली शर्त होती है कि जात के आधार पर, भाषा के आधार पर या किसी को आप आने से नहीं रोक सकते. अब जो लोग खेल को विरोध कर रहे हैं, वो शायद इस गंभीरता को नहीं जानते.

ट्रंप स्रंप माने क्या है भाई- बृजभूषण शरण सिंह

वहीं जब बृजभूषण शरण सिंह से पूछा गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दबाव में पाकिस्तान के साथ यह मैच खेला जा रहा है. इस सवाल पर बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ट्रंप श्रम्मप माने क्या है भाई? ट्रंप क्या है? पागल है और क्या है, हर बार ट्रंप हर बार ट्रंप पागल का नाम लेते हो.

मोदी सरकार में खेल का माहौल बना- बृजभूषण शरण सिंह

इस दौरान बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पूछा गया कि क्या आप दोबारा खेल संगठन से जुड़ना चाहेंगे? तो इस पर उन्होंने कहा कि हम जुड़े हुए हैं, हम कहां नहीं जुड़े हुए हैं सब गेम से जुड़े हैं. उनसे पूछा गया कि भविष्य में उत्तराखंड को लेकर क्या योजना है इस पर उन्होंने कहा कि देखिए बहुत बढ़िया है और जब से मोदी सरकार आई है एक खेल का माहौल बना है, ये जो खेल मंत्री आए हैं कुछ गंदगी आ गई थी उस गंदगी को यह धीरे-धीरे साफ कर रहे हैं पूरे देश से. खेल का माहौल बन रहा है, 2036 की तैयारी हो रही है कि ओलंपिक भारत में हो तो उसके लिए पूरा देश तैयार है.

Advertisements
Advertisement