-Ad-

बुलेट बाइक और ढाई लाख लाओ… नहीं लाई तो पत्नी को पीटा, पति ने घर से निकाला

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना विशारतगंज क्षेत्र के गांव अखा में एक नवविवाहिता को दहेज की मांग पूरी न करने पर पति और ससुराल वालों ने बुरी तरह पीटकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर छह लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

गांव अखा की रहने वाली सुरभि की शादी 18 अप्रैल 2024 को हिन्दू रीति-रिवाज से बदायूं जिले के फतेहगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव सिकरी निवासी प्रशांत पुत्र रूप किशोर से हुई थी. सुरभि के पिता ने अपनी सामर्थ्य के हिसाब से शादी में दान-दहेज दिया था. शादी के कुछ दिन बाद ही सुरभि को ससुराल में दहेज को लेकर ताने सुनने पड़े. ससुराल वाले कहते थे कि तेरे बाप ने कुछ नहीं दिया. अगर दूसरी जगह शादी होती तो बुलेट और पैसे मिलते.

सुरभि का आरोप है कि उसकी सास जवेत्री, ननद शीतल, जेठानी किरण, जेठ निशांत और ससुर रूप किशोर लगातार दहेज को लेकर परेशान करने लगे. सभी लोग उस पर बुलेट मोटरसाइकिल और ढाई लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे. जब सुरभि ने मना किया तो उसे गालियां दी गईं और कई बार घर से निकाल भी दिया गया. हर बार गांववालों और पिता ने समझौता करवाकर उसे ससुराल वापस भेजा.

17 जून को बुरी तरह पीटा और घर से निकाला

सुरभि का आरोप है कि 17 जून को पति प्रशांत ने एक बार फिर बुरी तरह मारपीट की और धमकी दी कि अगर बुलेट और ढाई लाख रुपये नहीं लाई तो जान से मार देगा. इसके बाद उसे घर से निकालकर गेट के बाहर छोड़ दिया और खुद वहां से भाग गया. सुरभि का कहना है कि वह घायल हालत में किसी तरह मायके पहुंची, जहां परिजनों ने उसे संभाला.

फिर दी जान से मारने की धमकी

पीड़िता ने आगे बताया कि 20 जून की सुबह करीब 8 बजे उसका पति प्रशांत एक बार फिर मायके आ गया. वही पुरानी मांग दोहराई. जब सुरभि ने बताया कि उसके पिता मजदूरी करते हैं और इतने पैसे नहीं दे सकते. तो प्रशांत ने गालियां दीं और दोबारा मारपीट की धमकी देकर चला गया. उसने यह भी कहा कि अगर दहेज नहीं मिला तो वह दूसरी शादी कर लेगा.

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

सुरभि ने थाना विशारतगंज में तहरीर दी. जिसमें पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उसने बताया कि कैसे उसे कई बार प्रताड़ित कर मायके भेजा गया और कैसे उसके जान की धमकी दी जा रही है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है.

सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा की भयावहता को उजागर किया है. एक ओर सरकारें बेटियों के हक की बात करती हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ परिवार आज भी दहेज के नाम पर बेटियों की जिंदगी को नरक बना देते हैं. सुरभि की लड़ाई केवल उसके लिए नहीं, बल्कि हर उस बेटी के लिए है जो ऐसे हालात से गुजर रही है.

Advertisements