यूक्रेन के समर्थन में ब्रिटेन: PM स्टार्मर ने जेलेंस्की को गले लगाया, £2.26 बिलियन लोन की घोषणा..

यूक्रेन और ब्रिटेन ने शनिवार को 2.26 बिलियन पाउंड (2,48,63,86,46,000 रुपये) के लोन एग्रीमेंट पर साइन किए, जिससे यूक्रेन की रक्षा क्षमता को मजबूती मिलेगी. यह समझौता ऐसे समय हुआ जब एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की की व्हाइट हाउस में तीखी बहस हो गई थी. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की से मिलकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि ‘यूक्रेन को यूनाइटेड किंगडम का पूरा समर्थन प्राप्त है.’

इस लोन का भुगतान प्रतिबंधित रूसी संप्रभु संपत्तियों से पैदा होने वाले मुनाफे से किया जाएगा. इस समझौते पर ब्रिटेन की चांसलर रेचेल रीव्स और यूक्रेन के वित्त मंत्री सर्गी मार्चेन्को ने साइन किए. समझौते के तहत पहली किश्त अगले सप्ताह यूक्रेन को मिलने की उम्मीद है.

कीर स्टार्मर ने गर्मजोशी से किया जेलेंस्की का स्वागत

एक ओर जहां ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ जेलेंस्की की बातचीत तनावपूर्ण रही, तो वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर जेलेंस्की को गर्मजोशी से गले लगाकर उनका स्वागत किया. इस मुलाकात को जेलेंस्की ने ‘उत्साहजनक’ बताया और यूक्रेन के प्रति ब्रिटेन के ‘अटूट समर्थन’ की सराहना की. स्टार्मर ने भी दोहराया कि ब्रिटेन यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा.

यह बैठक एक महत्वपूर्ण यूरोपीय शिखर सम्मेलन से ठीक पहले हुई, जहां यूक्रेन के शांति समझौते पर चर्चा होनी है. इस दौरान स्टार्मर ने जेलेंस्की को आश्वस्त किया, ‘पूरा यूनाइटेड किंगडम आपके साथ है. हम यूक्रेन के साथ तब तक खड़े रहेंगे, जब तक जरूरत होगी.’

पूरा यूके आपके साथ खड़ा है’

कीर स्टार्मर ने जेलेंस्की से कहा, ‘मुझे आशा है कि आपने सड़क पर लोगों को आपके लिए चीयर करते हुए सुना होगा. ये यूनाइटेड किंगडम के लोग हैं, जो यह प्रदर्शित करने के लिए डाउनिंग स्ट्रीट आए हैं कि वे आपका कितना समर्थन करते हैं. और यूनाइटेड किंगडम आपके और यूक्रेन के साथ खड़े होने के लिए दृढ़ संकल्पित है.’

ब्रिटिश पीएम ने जेलेंस्की से कहा, ‘हम आपके और यूक्रेन के साथ हमेशा खड़े हैं.’ ब्रिटेन यूक्रेन का एक मजबूत समर्थक रहा है. रविवार को किंग चार्ल्स भी जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. किंग चार्ल्स पहले भी यूक्रेन के लोगों की ‘संकल्प शक्ति और साहस’ की सराहना कर चुके हैं.

Advertisements
Advertisement