Left Banner
Right Banner

साथ आया विश्व हिन्दु महासंघ,किया श्रमदान गोमती मित्रों के संग

सुल्तानपुर : हर रविवार गोमती मित्रों द्वारा आयोजित होने वाले साप्ताहिक श्रमदान में जनपद के सामाजिक संगठन विश्व हिन्दु महासंघ ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गोरक्षापीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी के शुभ जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गोमती मित्रों के संग श्री सीताकुण्ड धाम पे श्रमदान किया.

 

इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने कहा की यह कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी के निर्देश पर लोगों को यह समझाने के लिये की स्वच्छ वातावरण से ही संभव है स्वस्थ तन,मन और जीवन आयोजित किया गया है,गोमती मित्र मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन ने संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों से स्वच्छता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने का निवेदन किया साथ ही संघ के माध्यम से योगीजी को शुभ जन्मदिवस की शुभकामनायें प्रेषित की.

 

कार्यक्रम प्रातः ०६:०० बजे से शुरू हो तट,मंदिर परिसर,श्राद्ध स्थल व सीता उपवन की सफाई के साथ ०९:०० बजे समाप्त हुआ। श्रमदान में गोमती मित्र मण्डल के संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,दिनेश कुमार दूबे,हरीराम,नन्दलाल विश्वकर्मा, राकेश सिंह “दद्दू”,आलोक तिवारी,विकास शर्मा,सन्तोष तिवारी,संत कुमार सोनकर,मुन्ना पाठक,सेनजीत कसौधन,अभय मिश्रा,मुन्ना सोनी,राम कुमार मौर्या,अमित पंडा,रामू सोनी,अर्पित यादव आदि शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement