Vayam Bharat

राखी बांधने के बाद भाई-बहन ने खाया समोसा और पनीर, हुई मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां एक घर में रक्षा बंधन की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां एक भाई बहन को राखी के त्योहार पर समोसा और पनीर खाना इतना भारी पड़ गया कि उनकी जान चली गई. बाजार से लाया पनीर और समोसा खाने से दोनों की हालत बिगड़ गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कटघरा गांव में करीब 19 साल पहले सीमा दूधनाथ से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों में विवाद था जिसके बाद 15 साल से महिला पति से अलग रह रही थी. ऐसे में उसने अपने तीनों बच्चों के भरण पोषण के लिए गीडा की एक फैक्ट्री में दिन रात काम किया और पास के कस्बे बांसपार में किराए का मकान लेकर रहती थी. उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी करीब सात साल पहले कर दी थी. दूसरे नंबर की बेटी की शादी भी एक साल पहले छितौनी के रहने वाले महेंद्र गुप्ता से हुई थी. उसका पति दिल्ली में काम करता है. छोटी बेटी पूजा सावन महीने की शुरुआत में ही मां और भाई के पास आ गई थी. घर में हंसी-खुशी का माहौल था.

समोसा-पनीर खाने के बाद बिगड़ी हालत

मां और भाई के कहने पर पूजा राखी के त्योहार के लिए मायके में ही रुक गई थी. इसी दौरान मां ने बड़ी बेटी को भी फोन कर रक्षाबंधन पर आने के लिए कहा था, लेकिन उसने बाद में आने के लिए कहा था. देखते ही देखते रक्षा बंधन का त्योहार भी आ गया. भाई विकास और बहन पूजा ने राखी बांधने की रस्म निभाई लेकिन उन दोनों ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि यह दोनों के लिए आखिरी रक्षाबंधन होगा. भाई शाम को बहन की खुशी के लिए पिपरौली बाजार से समोसा और पनीर लाया. दोनों ने साथ मिलकर समोसा खाया, लेकिन इसके बाद दोनों के पेट में दर्द होने लगा.

पेट दर्द के बाद अस्पताल लेकर गई मां

हालांकि दोनों ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और पूजा बाजार से लाए गए पनीर की सब्जी बनाने लगी. सब्जी बनी और दोनों ने पनीर भी खा लिया. इसके बाद दोनों का पेट और ज्यादा दर्द करने लगा और दोनों की हालत और ज्यादा खराब हो गई. उसी समय, मां सीमा ड्यूटी करके आई थी. फिर वह तुरंत दोनों बच्चों को लेकर पास में स्थित बंगाली डॉक्टर के पास लेकर गई. बंगाली डॉक्टर ने दोनों को इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया, लेकिन घर जाने पर तबीयत और भी ज्यादा खराब हो गई.

पुलिस ने शुरू की जांच

ऐसे में मां ने आसपास के लोगों की मदद से दोनों को झुंगिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत बिगड़ने पर बेटे विकास को जिला अस्पताल भेजा गया. वहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. पूजा को भी हालत खराब होने पर जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया. दोनों बच्चों की मौत से मां सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध मैं एसडीएम विकास गुप्ता ने बताया कि जिस दुकान से पनीर और समोसा लाया गया था, वहां से घर लाए गए सामान के बचे हुए नमूने लिए गए हैं. दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements