इटावा : जनपद में बीते रविवार की रात थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्रांतर्गत गुप्ता पेट्रोल पंप के पास एक भाई द्वारा अपनी सगी बहन व अपनी भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. सूचना मिलते ही इटावा पुलिस य फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई.
वहीं उक्त घटना के संबंध में मृतका के पति राहुल राहुल मिश्रा पुत्र विश्वनाथ मिश्रा निवासी करमगंज महेरा चुंगी अलकापुरी ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि इटावा में जिस मकान में में रहता है वह मकान मेरे ससुर लवकुश चौहान ने मेरी पत्नी ज्योति के नाम कर दिया था.
जिस वजह से मेरा साला हर्षवर्धन आए दिन झगड़ा करता था. बीते रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे में अपने लैपटॉप पर काम कर रहा था. तभी मेरा साला हर्षवर्धन सिंह उसकी पत्नी एवं पुत्र अभिषेक प्रताप तथा कृष्ण प्रताप सिंह हाथों में तमंचा लेकर आये और एकराय होकर वादी, उसकी पत्नी व बेटी पर फायरिंग कर दी जिससे उसकी पत्नी व बेटी की मृत्यु हो गयी.
पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई. उक्त घटना से संबंधित चारों आरोपियों को इटावा पुलिस ने ग्राम देशरमऊ जाने वाले ओवर ब्रिज के पास से 01मोटरसाइकिल सहित दोपहर लगभग सवा दो बजे गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार किए गए तीन अभियुक्त व एक अभियुक्ता के पास से तीनअवैध तमंचे 315 बोर, तीन खोखा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद हुए है। साथ ही गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों में अभियुक्त समेत हर्षवर्धन व अभिषेक प्रताप के विरुद्ध पूर्व में भी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में एक आपराधिक मामले दर्ज है.