Vayam Bharat

भाई ने हेलीकॉप्टर से बहन को किया विदा, दूल्हा-दुल्हन को देखने उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के पालर गांव में एक शादी ने सबका ध्यान खींचा, जब दुल्हन की विदाई किसी कार या पालकी से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से की गई. इस अनोखी विदाई ने पूरे गांव में उत्साह और चर्चा का माहौल बना दिया.

Advertisement

ग्राम पालर निवासी पूजा यादव की शादी मैरी गांव के अभिषेक यादव से हुई. पूजा यादव अपने परिवार में सबसे छोटी है और उसकी यह शादी खास बनाने के लिए उसके भाई ने खास इंतजाम किए. विदाई के समय, भाई ने अपनी बहन को हेलीकॉप्टर से विदा कर यादगार पल दिया.

हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई

जैसे ही हेलीकॉप्टर दूल्हा-दुल्हन को लेकर अभिषेक के गांव मैरी पहुंचा, ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक स्वागत के बीच दूल्हा और दुल्हन का जोरदार स्वागत किया गया.

 

दूल्हा अभिषेक ने कहा कि हेलीकॉप्टर में बैठने का अनुभव शानदार था. यह मेरे लिए खास पल है क्योंकि मैंने पहली बार अपनी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर में कदम रखा. यह मेरे ससुराल की ओर से एक शानदार तोहफा है.

हेलीकॉप्टर को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी

वहीं. दूल्हे के पिता जितेंद्र यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दुल्हन हमारे घर लक्ष्मी बनकर आई है. इस खुशी को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. अनोखी विदाई ने शादी को ना केवल दूल्हा-दुल्हन, बल्कि दोनों परिवारों और गांववालों के लिए भी यादगार बना दिया.

Advertisements