सीधी : जिले में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है बता दें कि साथ ही एक विधि विरुद्ध बालक को भी पकड़ा गया है एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां बीते दिनांक थाना जमोड़ी में फरियादी मुकेश कुमार साकेत पिता निवास साकेत उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम भगड़ा थाना सेमरिया जिला रीवा ने शिकायत कि और बाय की अपने ससुराल पड़रा से समय करीबन 10.30 बजे बाईपास रोड पर नाश्ता लेने आया था नाश्ता लेकर जाते समय बाईपास रोड पर ही दो लड़के मिले जो मेरे से लिफ्ट मांगे और मेरे मोटरसायकल पर बैठ गये थोड़ी दूर जाने पर दोनों ने मेरी मोटरसायकल रुकवा दिये तब तक एक तीसरा लड़का मेरे जेब से मेरी मोबाइल जबरदस्ती छीन लिया और दोनों लड़के मेरे साथ मारपीट करके मेरी पल्सर मोटरसायकल जबरन ले गये हैं मारपीट से मुझे कई जगह चोट भी लगी है.
रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एवं थाना प्रभारी जमोड़ी उनि0 दिव्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की धर पकड़ हेतु रवाना किया गया एवं पुलिस टीम ने पुलिस सीसीटीव्ही कण्ट्रोल रूम पहुँच कर सीसीटीव्ही फूटेज देखा और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया गया एवं घटना कारित करने वालों की पहचान आस पास के क्षेत्रीय लोगों से कराई गई.
तथा संदेही संजीव साकेत पिता नरेश साकेत उम्र 18 वर्ष निवासी पडरा, 2. नीरज साकेत पिता स्वर्गीय तीरथ प्रसाद साकेत उम्र 18 वर्ष निवासी पड़रा थाना जमोड़ी तथा एक विधि विरुद्ध बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जो अपना अपराध स्वीकार किये एवं लुटे गए मोबाइल फ़ोन तथा मोटरसाइकिल को जप्त करवाये.