भैया जमीन और घर में हिस्सा दो’… हक मांगने पर भाई ने ले ली बहन की जान, बाप को भी नहीं छोड़ा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां जमीन में हिस्सा मांगने पर भाई ने बहन और पिता बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. डबल मर्डर की सूचना होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement

कैंट थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. यहां एक व्यक्ति ने अपने पिता और बहन की संपत्ति विवाद में हत्या कर दी. जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बेटे राजेश ने जमीन और घर के विवाद में अपने पिता और बहन की हत्या की

Ads

सरकारी नौकरी से रिटायर रूपचंद्र भारद्वाज का अपने ही बेटे राजेश भारद्वाज और उसकी पत्नी के साथ लंबे समय से अनबन चल रही थी. रुपचंद्र अपने घर और जमीन में अपनी 50 वर्षीय बेटी शिवकुमारी को भी हिस्सा देना चाहता था और इसको लेकर कई दिनों से घर में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. आरोपी युवक अपनी बहन को संपत्ति का हिस्सा देने के लिए तैयार नहीं था. इसलिए उसने अपने पिता और बहन की हत्या कर दी.

पीट-पीटकर की हत्या

घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह जब राजेश घर से बाहर जा रहा था तो उसकी बहन ने उसे फिर से संपत्ति की बात को लेकर टोका. इस बात से नाराज होकर राजेश आपे से बाहर हो गया और पास ही पड़ी ईंटों और लोहे की रॉड से शिवकुमारी पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. इसी बीच पिता रुपचंद्र अपनी बेटी शिवकुमारी को बचाने आया तो घर में रखे लोहे की रॉड से राजेश ने उन पर भी लगातार हमला कर हत्या कर दी.

इस काम में राजेश की पत्नी ने भी उसका साथ दिया. पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरूकर दी है.

Advertisements