राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी और राजा के परिवार में तकरार बढ़ रही है। सोनम का भाई गोविंद जमानत की कोशिश कर रहा है, जबकि राजा का भाई विपिन आपत्ति लेने शिलांग पहुंच गया है। परिवार ने जान का खतरा बताया है और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इससे पहले तीन आरोपितों को जमानत मिल चुकी है, जिसे विपिन निरस्त करवाने की कोशिश करेगा।
सहकार नगर (कैट रोड) निवासी ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्या कांड में उसकी पत्नी सोनम सहित राज कुशवाह, आनंद, आकाश और विशाल उर्फ विक्की शिलांग जेल में बंद हैं। तीन आरोपित सिलोम जेम्स, लोकेंद्रसिंह और बलवीर अहिरवार को जमानत मिल चुकी है। तीनों ही साक्ष्य छुपाने के आरोपित हैं। विपिन मंगलवार को ही शिलांग चला गया। उसने कहा कि गोविंद अपनी बहन को जेल से बाहर निकालना चाहता है। वह वकीलों के संपर्क में है। खुद भी शिलांग आया है।
विपिन के मुताबिक वह जमानत पर आपत्ति लेगा। जिन मुलजिमों की जमानत हुई है, उसे भी निरस्त करवाएगा। विपिन ने कहा कि पुलिस ने विवेचना में लापरवाही की है। इस बारे में ईस्ट खासी हिल्स पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा करेगा। उस स्थान पर भी जाएगा जहां राजा को मारा गया था। उसे लगता है राजा की आत्मा उसके आसपास ही है। वह आत्मा की शांति के लिए कुछ करना चाहता है।
उधर राजा के एक अन्य भाई सचिन ने कहा कि आरोपितों को जमानत मिलने के कारण खतरा बढ़ गया है। उसे और परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी आरोपितों की होगी। सचिन के मुताबिक गोविंद ने परिवार के साथ धोखा किया है। वह मां (उमा) से आकर मिला था। उसने कहा था कि सोनम को सजा दिलाने के लिए वकील करेगा, लेकिन वह बदल चुका है।
राजा के भाई ने आरोप लगाया कि गोविंद का हवाला कारोबार है। उसके खाते में लाखों रुपये उलझे हुए हैं। इसलिए वह जमानत करवाने की कोशिश कर रहा है। उसने यह भी कहा कि सोनम अपने पिता देवी सिंह और भाई गोविंद से फोन पर चर्चा कर रही है। सोनम ने गुजरात में रहने वाले बिजनेस पार्टनर से मिलने और बातचीत करने के लिए अनुमति मांगी है।