जबलपुर: जिले के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की आड़ में हुई एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. जांच में पता चला कि मृतक अभिषेक सिंह राजपूत (25) की मौत हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश थी. जिसे उसके ही छोटे भाई रिषभ सिंह राजपूत ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया.
खाना खाते वक्त हुआ विवाद
19 जुलाई को मेडिकल कॉलेज में अभिषेक की मौत की सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी. जांच में सामने आया कि अभिषेक हाईवा सुधरवाने मैकेनिक के पास गया था, जहां से लौटते वक्त उसका अपने भाई रिषभ, मामा के लड़के राजा राजपूत, लल्लू चड़ार और देवेंद्र लोधी से विवाद हो गया. सभी ने बिट्टू ढाबा में खाना खाया, फिर रास्ते में कहासुनी बढ़ गई. इसी दौरान अभिषेक बाइक से आगे निकल गया, जिसे आरोपियों ने कार से जानबूझकर टक्कर मारी.
गिरते ही ताबड़तोड़ वार
अभिषेक के गिरते ही रिषभ ने जैक और राजा ने रॉड से उसके सिर पर वार किए. गंभीर चोटों के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद धारा 109, 103(3), 3(5) बीएनएस के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज किया. मुख्य आरोपी रिषभ सिंह राजपूत, लल्लू चड़ार, देवेंद्र लोधी सहित तीन गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से घटना में प्रयुक्त जैक भी जब्त किया गया है. शेष फरार आरोपी राजा की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.