राजस्थान के अजमेर में अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी व्यक्ति को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. अजमेर पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. यह मामला शहर के पहाड़गंज इलाके में सीमा गुजराती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से जुड़ा है.
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि पुलिस को सोमवार सुबह जेएलएन सरकारी अस्पताल से एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर संदिग्ध चोटों के निशान पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान, मृतका के देवर सुरेश खटीक ने खुलासा किया कि उसके छोटे भाई लक्ष्मण खटीक ने रविवार रात शराब के नशे में सीमा के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी. एसपी ने कहा, ‘घटना वाली रात, दंपति के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद लक्ष्मण ने सीमा का सिर दीवार से दे मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.’ गौरतलब है कि घरेलू हिंसा में हत्या का ये कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आये हैं जब नशे में चूर होकर लोग अपने होश खो बैठे और अपनों की हत्या को अंजाम दे डाला