दिल्ली के करोल बाग में शुक्रवार को विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई थी. जिससे एक 25 वर्षीय छात्र धीरेंद्र समेत दो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से धीरेंद्र लिफ्ट में फंस गया था और उसकी दम घुटने से मौत हो गई. धीरेंद्र की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. बड़ी बहन का कहना है कि अगर समय पर भाई को लिफ्ट से निकाल लिया जाता तो उसकी जान बच जाती. वहीं, फायर ब्रिगेड ने शनिवार सुबह दूसरे व्यक्ति का भी शव पूरी तरह से जला हुआ बरामद कर लिया.
धीरेंद्र के बड़े भाई और बड़ी बहन जो हादसे के वक़्त सोनभद्र में थे, वो अब दिल्ली के करोल बाग थाने आ गए हैं. बड़े भाई ने कहा कि लिफ्ट में फंसने के बाद वो लगातार मैसेज कर रहा था और मदद की गुहार लगा रहा था. किसी ने उसकी मदद नहीं की.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था धीरेंद्र
धीरेंद्र पिछले पांच साल से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था. वह करोल बाग स्थित एक पीजी में रह रहा था. गुरुवार को ही सोनभद्र से आया था और शुक्रवार को हादसा हो गया. वहीं, धीरेंद्र की मौत से परिवार सदमे में है. बड़ी बहन ने रोते हुए कहा कि लापरवाही की वजह से मेरे भाई की जान चली गई. अगर समय पर उसे लिफ्ट से निकाल लिया जाता तो उसकी जान बच जाती.
धीरेंद्र ने भाई को मैसेज में कही थी ये बात
धीरेंद्र अपने बड़े भाई को लिफ्ट से मैसेज कर रहा था. उसने शाम 6 बजकर 51 मिनट पर पहला मैसेज वॉट्सऐप पर किया था. मैसेज में उसने लिखा था… “भइया”. वहीं दूसरा मैसेज भी तुरंत आया, जिसमें लिखा था कि मैं लिफ्ट में हूं “गैस गए है” करोल बाग मेगा मार्ट. इस मैसेज से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी घबराहट होगी धीरेंद्र के अंदर की वो फंस गए है कि जगह गैस गए हैं टाइप किया था. वहीं, आखिरी मैसेज भी इतने बजे ही धीरेंद्र ने किया था और कहा था कि अब सांस फूल रही कुछ करो.