औरंगाबाद : दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरारी गांव के नहर पर स्थित एक घर में एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.मृतक की पहचान शिव सिंह के 35 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई है. घटना शनिवार के रात की बताई जाती है. बताया जाता है कि उसने किचेन रूम में लगे पंखे के हुक में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. वैसे, आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक कारण पारिवारिक कलह भी माना जा रहा है.
परिजनों ने जब उसे फांसी के फंदे झूलते देखा घबरा गए और रोने-बिलखने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार,अपर थानाध्यक्ष आरती कुमारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच- पड़ताल शुरू कर दी गई.पुलिस ने मृतक के शव के अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.
सूत्रों से पता चला कि घटनास्थल से एक सोसाइड नोट बरामद किया गया है,जिसमें लिखा है कि भाई आपसे लड़कर बहुत गलती की.सोसाइड नोट में उसने आत्महत्या के लिए अपने-आपको दोषी ठहराया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से सोसाइड नोट मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है.अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.पुलिस सूत्रों से पता चला कि पुलिस ने किचेन रुम को सील कर दिया है.
बताया गया कि एफएसएल की टीम आकर जांच-पड़ताल करेगी.घटना के बाद मृतक पत्नी,मां,पिता,बहन सहित अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था.ढाढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोंगो की आंखे भी दुख से भर जा रही थी. घटना की जानकारी फैलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर के पास पहुंच गए. सभी इस घटना पर दुख व्यक्त कर रहे थे.