जीजा-साली ने कुल्हाड़ी से काटी दलित युवक की गर्दन: गोबर से खून मिटाया

Uttar Pradesh: अमेठी जिले में एक सनसनीखेज वारदात में 22 साल के दलित युवक सागर कोरी की हत्या का खुलासा हुआ है। हत्या का आरोप किसी बाहरी शख्स पर नहीं, बल्कि पड़ोस की ही एक युवती और उसके जीजा पर है। युवती BA अंतिम वर्ष की छात्रा है, जबकि आरोपी जीजा मजदूरी करता है.

सागर ने करीब 10 दिन पहले युवती और उसके जीजा वेद प्रकाश कोरी का एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था। इसके बाद वो युवती को उसी वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था और उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था.

 छत फांदकर घर घुसा, पहले से तैयार बैठा था जीजा

मंगलवार रात करीब 1 बजे सागर युवती के घर की छत फांदकर भीतर घुसा। अंदर वेद प्रकाश कुल्हाड़ी लेकर पहले से छिपा बैठा था। उसने सागर के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद दोनों ने उसके हाथ-पांव बांध दिए और गला रेतकर हत्या कर दी.

शव को बोरी में भरकर छिपाया, खून मिटाने को गोबर पोता

हत्या के बाद शव को पॉलीथिन और बोरी में भरकर पड़ोसी रवींद्र सिंह के पशुशाला में फेंका गया। जहां सागर की हत्या हुई थी, वहां खून के धब्बे मिटाने के लिए कुमकुम ने गोबर लीप दिया। कुल्हाड़ी को वेद प्रकाश रात में ही लेकर चला गया.

युवती की कॉल डिटेल से हुआ पूरा खुलासा

सागर की बहन आरती की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी। जांच में जब सागर का मोबाइल चेक किया गया तो उसमें युवती और उसके जीजा का अश्लील वीडियो मिला। साथ ही कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेलिंग की पुष्टि हुई। पूछताछ में युवती और उसके जीजा ने अपराध कबूल कर लिया.

सागर की शादी गांव की ही युवती मोहिनी से तय हो चुकी थी। मोहिनी ने ही पुलिस को बताया था कि सागर उसे वीडियो दिखाकर धमकी दे रहा था। इसी आधार पर पुलिस को कुमकुम और वेद प्रकाश पर शक हुआ.

Advertisements
Advertisement