जीजा-साली के बीच सड़क पर कुर्ता फाड़ कुश्ती, बचाने आए साथी को भी महिला ने धुना

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक साल अपने जीजा का कुर्ता बीच सड़क पर फाड़ती हुई नजर आ रही है. इस बीच महिला के जीजा को बचाने उसके दोस्त आता है. साली उसका कॉलर पकड़कर भी कुर्ता फाड़ देती है. इस दौरान सड़क पर काफी समय तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा और इस बीच काफी समय तक ट्रैफिक बाधित रहा. इस घटना के बाद साली ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement

मर्जापुर के डीएम कार्यालय से चंद कदम के दूरी पर स्थित टीबी तिराहा के बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामे का मामला सामने आया है. बीच सड़क एक महिला एक व्यक्ति का चिल्लाते हुए कुर्ता फाड़ने लगती है. इसी बीच एक व्यक्ति उसे बचाने की कोशिश करता है, लेकिन महिला व्यक्ति के साथी का भी कॉलर पकड़कर उसका कुर्ता फाड़ने का प्रयास करने लगती है. इस दौरान तिराहे का ट्रैफिक कुछ देर के लिए थम गया.

साली ने जीजा का फाड़ा कुर्ता

ट्रैफिक ड्यूटी में लगे जवान ने जब सड़क पर हंगामा कर रहे लोगों का सड़क से हटाने की कोशिश तो दोनों व्यक्ति मौके से फरार हो गए.उनके हटने के बाद वाहनों की लगे कतार आगे बढ़ी. बताया जा रहा है महिला जिस व्यक्ति को पकड़कर उसका कुर्ता फाड़ रही थी. वह रिश्ते में जीजा लगता है और वर्तमान में पहाड़ी ब्लाक के प्रधान संघ का अध्यक्ष है. उसका साथी भी एक ग्राम सभा का ग्राम प्रधान है, जो उसे बचाने आया हुआ था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जबरन गाड़ी में बैठाने की करी कोशिश’

सड़क पर कुर्ता फाड़ने और हंगामा करने के बाद एसपी कार्यालय पहुंची महिला ने एसपी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि वह दुष्कर्म के मुकदमा की तारीख देखने जा रहे थी. इस दौरान जीजा व्यास बिंद बीच रास्ते में उसे पकड़कर मुकदमा खत्म करने को लेकर दबाव बना रहा था. जब महिला नहीं मानी तो जीजा जबरन गाड़ी में बैठने का प्रयास करने लगा. उनके साथी ग्राम प्रधान रामदेव सरोज भी उनका साथ देने लगे.

महिला ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

जब भीड़ इकट्ठा होने लगी तब सब छोड़कर अपनी गाड़ी से भाग गए. महिला ने एसपी को ज्ञापन देखकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए जीजा पहाड़ी ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष व्यास बिंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, महिला ने अपने जीजा व्यास बिंद के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया था. इसी मुकदमे को समाप्त करने के लिए जीजा व्यास बिंद साली पर दबाव बन रहा था.

‘नहीं है कोई दुष्कर्म का मामला’

व्यास बिंद पहाड़ी ब्लाक के टोंगा ग्राम सभा का ग्राम प्रधान हैं और पहाड़ी ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ-साथ भाजपा नेता भी हैं. उनके साथी रामदेव सरोज पड़री ग्राम सभा के ग्राम प्रधान है. महिला ने दोनों के कपड़े बीच सड़क में फाड़ दिए थे. महिला की जीजा व्यास बिंद ने फोन पर बताया कि दुष्कर्म का कोई मामला नहीं है. जमीनी विवाद और पैसे का लेनदेन है पैसा और लेने के लिए इस तरह का दबाव बना रही है. इसकी शिकायत हम लोगों ने डीएम औ

र एसपी से की है.

Advertisements