Madhya Pradesh: सीधी जिले के ग्राम बारी में पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली बात पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि सूर्यमन कोल, जो अपने घर हटवाने के लिए ग्राम बारी आया हुआ था, उसे उसके ही साले राजकरण कोल ने बुरी तरह पीट दिया.
विवाद की वजह महज इतनी थी कि सूर्यमन ने अपने साले को शराब पिलाने से मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर राजकरण ने पहले तो कहासुनी की और फिर अचानक हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजकरण ने सूर्यमन के चेहरे पर घूंसे बरसाए जिससे उसकी नाक टूट गई और मुंह व गाल में गंभीर चोटें आईं. खून अधिक बह जाने के कारण सूर्यमन को तत्काल जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया.
घटना शनिवार शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है, अस्पताल चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मी पल मांझी ने जानकारी दी कि मारपीट की सूचना मिलते ही तत्काल एमएलसी कराई गई है. आवेदन दर्ज कर लिया गया है और संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए मामला सौंप दिया गया है.
फिलहाल सूर्यमन का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. पुलिस का कहना है कि एमएलसी रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां एक साले ने अपनी नशे की लत के चलते जीजा को गंभीर रूप से घायल कर डाला.