करमा नाचने ससुराल आया जीजा, लात-घूसों से पीट-पीटकर दामाद की ले ली जान

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले में एक युवक को अपने ससुराल जाना बहुत भारी पड़ा… ससुराल में मामूली से विवाद को लेकर वहां के लोगों ने युवक की हत्या कर दी. युवक का शव कुएं पर मिला.पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा करते हुई हत्या के आरोपी एक नाबालिग समेत 6 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने करमा (Karma Puja) के अवसर पर नाचने के लिए ससुराल आए अपने ही जीजा की शराब पीने की बात पर विवाद होने के बाद उसकी जान ले ली और शव को कुएं में फेंक दिया था

पत्नी के साथ गए थे ससुराल

पूरा मामला जिले के कुसमी थाना क्षेत्र इलाके के घुघरी कला गांव का है, जहां के रहने वाले राजेश पैकरा अपनी पत्नी सुनीता के साथ गांव में ही करमा नाचने के लिए गया हुआ था. वहां उसके ससुराल नावाडीह गांव से एक अपचारी बालक सहित दो अन्य साथी एवं मृतक के दो साले भी करमा नाचने आए थे.

पहले सभी ने मिलकर हड़िया का सेवन किया. इसके बाद नशा पर्याप्त नहीं होने पर महुआ शराब खोजने लगे. गांव में जब यह शराब नहीं मिला, तो सभी दूसरे गांव चले गए. जहां मृतक राजेश अपनी पत्नी और सालों को शराब नहीं मिलने के बाद गाली गलौज करने लगा. इसी बात पर विवाद हुआ.

 

Advertisements
Advertisement